देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो का एक जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल है. इसके भीतर बेशुमार महंगे लग्जरी ब्रांड्स और उसके शोरूम हैं. ये लग्जरी ब्रांड्स अपने शोरूम के लिए 40 लाख रुपये तक महीने का किराया भरते हैं. खास बात ये है कि उनकी कमाई में भी जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल का शेयर होता है. जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल के लोकेशन की बात करें तो मुंबई में स्थिति बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में बना है.
2023 में रखी गई थी इसकी नींव
2023 में मुकेश अंबानी ने जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल का अनावरण किया था. इसे भारत और उससे आगे के धनाढ्य वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया था. भारत के सबसे बड़े लग्जरी मॉल के तौर पर बने इस मॉल में फैशन, घड़ियों, आभूषणों और सहायक उपकरण सहित अलग-अलग चीजों के बड़े ब्रांडों की दुकानें मौजूद हैं. ये मॉल तेजी से एक स्टेटस सिंबल के तौर पर ऊभर रहा है. इसके भीतर अंतरराष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड के शोरूम लोगों को आकर्षित कर रहा है.
जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल का छाया है जलवा
ईटी नाऊ की रिपोर्ट की माने तो जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल के अंदर विश्व के सबसे बड़े ब्रांड्स के शोरूम मौजूद हैं. इस शोरूम के किराए की बात करें तो बड़े ब्रांड्स की कंपनियां यहां महीने का 40 लाख रुपये तक का भुगतान कर रही है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 92 अरब डॉलर है, और वो भारत के सबसे बड़े उद्योगपति के तौर पर विराजमान हैं. ये मॉल समय के साथ रिच लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है.
इस लग्जरी मॉल को टॉप ब्रांड कितना देते हैं किराया?
इस मॉल के भीतर लुई वीटॉन का भी शोरूम है. ये कंपनी फैशन जायंट के तौर पर पहचानी जाती है. ये अपने आइकॉनिक हैंडबैग, लगेज और एसेसरीज को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है. इस मॉल के अंदर लुई वीटॉन का शोरूम 7,465 वर्गफीट में फैला हुआ है. कंपनी मॉल को महीने का रेंट 40 लाख 50 हजार रुपये देती है. वहीं लग्जरी फैशन हाऊस डायर महीने का 21 लाख 56 हजार रुपये रेंट के तौर पर देती है. फेमस लग्जरी ब्रांड बालेनसियागा की ओर से महीने का रेंट 40 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुकेश अंबानी का जियो वर्ल्ड प्लाजा, जानिए भारत के सबसे बड़े लग्जरी मॉल को टॉप ब्रांड कितना देते हैं किराया