Reliance Jio: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए खास 2025 प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किया हैं. इन नए प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, SMS सुविधा, और आकर्षक अतिरिक्त लाभ शामिल हैं. कंपनी ने घोषणा की है कि ये प्लान्स न केवल किफायती हैं, बल्कि ग्राहकों को कई अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान करते हैं.
2025 वेलकम ऑफर के तहत मिलेंगे ये फायदे
जियो के 2025 वेलकम प्लान की कीमत ₹2025 है, जिसमें 200 दिनों की वैधता दी जा रही है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 500GB 4G डेटा या प्रतिदिन 2.5GB डेटा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, ग्राहकों को 5G डेटा सपोर्ट, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा दी गई है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जो मनोरंजन और डेटा स्टोरेज के लिए आदर्श है. इसमें शॉपिंग, फूड डिलीवरी और फ्लाइट बुकिंग पर डिस्काउंट है.
इस प्लान में ग्राहकों को अतिरिक्त छूट और कूपन भी मिल रहे हैं:
Ajio पर छूट: ₹500 का कूपन, ₹2500 की न्यूनतम शॉपिंग पर लागू.
Swiggy से फूड ऑर्डर: ₹150 की छूट, ₹499 के ऑर्डर पर.
EaseMyTrip पर फ्लाइट टिकट: ₹1500 तक की छूट.
11 जनवरी 2025 तक खरीदें प्लान
जियो का यह विशेष ऑफर 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि इन प्लान्स से ग्राहकों को भारी बचत होगी और बेहतर सेवाओं का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों को फिर से आया बम की धमकी का कॉल, पुलिस और फायर डिपार्टमेंट कर रही जांच
जियो के नेटवर्क विस्तार की दिशा में कदम
जियो अपने नेटवर्क को सशक्त बनाने और सैटेलाइट नेटवर्क में विस्तार के लिए प्रयासरत है. कंपनी ने इन प्लान्स के जरिए ग्राहकों को कनेक्टिविटी और सेवाओं का बेहतर अनुभव प्रदान करने का वादा किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jio का नया रिचार्ज प्लान, 2025 Recharge में Unlimited Calling और डिस्काउंट कूपन, यहां जानें सभी फायदे