Reliance Jio News: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने ₹601 True 5G अपग्रेड गिफ्ट वाउचर लॉन्च किया है, जिससे 4G यूजर्स अब आसानी से 5G नेटवर्क का अनुभव ले सकते हैं. इस वाउचर को यूजर्स अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इसे दूसरों को गिफ्ट भी कर सकते हैं. इसका सबसे अच्छा फीचर यह है कि यह पूरी तरह से ट्रांसफर योग्य है. 

वाउचर में क्या है?
यह वाउचर उन यूजर्स के लिए खास है जो अभी 4G नेटवर्क पर हैं. साथ ही Jio का 5G अनुभव लेना चाहते हैं. फिलहाल Jio केवल उन प्लान्स पर 5G सर्विस प्रोवाइड करता है, जिनमें 2GB या उससे ज्यादा डेली डेटा मिलता है. अगर आप 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान पर हैं, तो इस वाउचर के जरिए आप 5G सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

वाउचर के फीचर्स
₹601 वाउचर असल में 12 छोटे वाउचर्स का पैकेज है, जिनमें से हर एक वाउचर ₹51 का होता हैं. ये वाउचर्स MyJio ऐप से एक्टिवेट किए जा सकते हैं और इनका इस्तेमाल करके आप पूरे एक साल तक Jio के 5G नेटवर्क से कनेक्टेड रह सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि ₹51 के वाउचर्स का उपयोग केवल उन मासिक प्रीपेड प्लान्स पर किया जा सकता है, जिनमें 1.5GB डेली डेटा मिलता है.

क्या वाउचर ट्रांसफर किया जा सकता है?
₹601 वाउचर को आप MyJio अकाउंट्स के बीच ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, ₹51 के छोटे वाउचर्स को अलग से ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. Jio ने कहा है कि यूजर्स ₹601 वाउचर को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके Jio नंबर पर रीडीम करने से पहले ट्रांसफर कर सकते हैं.

5G अपग्रेड का फायदा
Reliance Jio का यह वाउचर उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर है जो कम खर्च में 5G का अनुभव लेना चाहते हैं. इसे इस्तेमाल करके, यूजर्स बिना ज्यादा खर्च किए अपनी इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी को अपग्रेड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- WhatsApp पर भेज रहे फर्जी शादी के कार्ड, जानें कैसे साइबर ठग कर रहे बैंक अकाउंट खाली


वाउचर रीडीम कैसे करें?
MyJio अकाउंट में लॉगिन करें।
ऐप के मेन्यू से "My Voucher" सेक्शन पर जाएं।
उपलब्ध वाउचर्स की लिस्ट में से ₹601 वाउचर को चुनें।
वाउचर को रीडीम करने के लिए 'Redeem' बटन दबाएं।
वाउचर रीडीम करने की प्रक्रिया को कन्फर्म करें।
रीडीम होते ही, Jio के 5G नेटवर्क का अनुभव शुरू करें।

यह वाउचर उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो Jio 5G का अनुभव कम खर्च में करना चाहते हैं. अब आप भी अपने 4G प्लान को 5G में अपग्रेड कर सकते हैं और तेज़ इंटरनेट स्पीड का मज़ा ले सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jio launched great scheme in market you will get bumper benefits in recharge Rs 601
Short Title
Jio ने मार्केट में लॉन्च की धमाकेदार स्किम, 601 रुपये के रिचार्ज में मिलेंगे बंप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Reliance Jio
Date updated
Date published
Home Title

Jio ने मार्केट में लॉन्च की धमाकेदार स्किम, 601 रुपये के रिचार्ज में मिलेंगे बंपर फायदे

Word Count
480
Author Type
Author
SNIPS Summary
Reliance Jio: Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को एक खास गिफ्ट वाउचर दिया है. इसमें कंपनी आपको ₹601 True 5G अपग्रेड गिफ्ट वाउचर ऑफर कर रही है.