डीएनए हिंदी: दिग्गज टेक कंपनी मेटा (Meta) और जियो ने एक समझौता किया है. इस समझौते से जियोमार्ट एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरियंस मुहैया कराएगा. जियो के मुताबिक, ग्राहकों को जियोमार्ट (Jiomart) से सब्जियां, किराने का सामान और अन्य चीजें मंगाने के लिए Whatsapp चैट का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी के मुताबिक, यह नया अनुभव ग्राहकों को जियोमार्ट कैटलॉग ब्राउज करने, कार्ट में प्रोडक्ट जोड़ने और वॉट्सऐप के भीतर खरीदारी करने में सक्षम करेगा.
मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'भारत में जियोमार्ट के साथ अपनी पार्टनरशिप शुरू करने के लिए उत्साहित हूं. यह वॉट्सऐप पर हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव है. लोग अब चैट में सीधे जियोमार्ट से किराने का सामान खरीद सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'बिजनेस मैसेजिंग रियल स्पीड वाला क्षेत्र है और इस तरह के चैट-आधारित अनुभव आने वाले वर्षों में लोगों और व्यवसायों के बीच संवाद करने का तरीका बनेंगे.'
यह भी पढ़ें- Ratan Tata के इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया अरबपति, एक लाख रुपये के बनाए 169 करोड़ रुपये
मुकेश अंबानी बोले- हर ग्राहक की शॉपिंग होगी आसान
यह लॉन्च भारत के डिजिटल मिशन में तेजी लाने और सभी तरह के लोगों और व्यवसायों को नए तरीकों से जुड़ने और देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करने के लिए मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच एक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है. इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, 'जब जियो प्लेटफॉर्म्स और मेटा ने 2020 में हमारी साझेदारी की घोषणा की तो मार्क और मैंने ज्यादा से ज्यादा लोगों और व्यवसायों को ऑनलाइन लाने और वास्तव में लोगों को सुविधाएं देने का एक दृष्टिकोण शेयर किया जो हर भारतीय के दैनिक जीवन में सुविधा जोड़ देगा. यह ग्राहक अनुभव का एक उदाहरण है जिसे विकसित करने पर हमें गर्व है, वह वॉट्सऐप पर जियोमार्ट के साथ पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव है.'
यह भी पढ़ें- Reliance Jio का बड़ा ऐलान, इस दीवाली से ही शुरू हो जाएगी 5G सेवा
मुकेश अंबानी ने कहा, 'वॉट्सऐप पर जियोमार्ट का अनुभव लाखों भारतीयों के लिए ऑनलाइन खरीदारी का एक सरल और सुविधाजनक तरीका सक्षम करने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है.' कंपनियों ने कहा कि वॉट्सऐप पर जियोमार्ट का अनुभव लोगों के खरीदारी के अनुभव के लिए बेजोड़ सुविधा लाते हुए देश भर के लाखों व्यवसायों को अपने उपभोक्ताओं से जोड़ने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. अब लोग वॉट्सऐप के जियोमार्ट नंबर पर केवल 'Hi' भेजकर खरीदारी शुरू कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jio ने Meta से किया समझौता, अब वॉट्सऐप मैसेज करके जियोमार्ट से मंगाएं सब्जियां और किराने का सामान