डीएनए हिंदी: इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines) का एक बड़ा हिस्सा बिकने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर गंगवाल फैमिली (gangwal family) आज 450 मिलियन डॉलर यानी 3,730 करोड़ रुपये में शेयर बेच सकता है. 2,400 रुपये प्रति शेयर (Indigo Airlines Share) के ब्लॉक मूल्य पर, गंगवाल परिवार 15.6 मिलियन शेयर ब्लॉक डील में रखेगा. इन शेयरों (Indigo Airlines Stake) पर 5.8% का डिस्काउंट दिया गया है.
IndiGo के पास हैं इतने शेयर
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस लेनदेन में शामिल बैंकर मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स हैं. बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, गंगवाल परिवार के पास इंडिगो एयरलाइंस की 29.72% हिस्सेदारी है, और जून 2023 के अंत तक कंपनी में प्रमोटरों की पास कुल 67.77% हिस्सेदारी थी.
ये भी पढ़ें: इन कंपनियों के डूबे 74,000 करोड़ रुपये तो वहीं Tata-Reliance ने कराई निवेशकों की चांदी
IndiGo का मार्केट कैप
इंडिगो के मौजूदा मार्केट प्राइस के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन का बाजार मूल्य (Market capitalization) 98,313 करोड़ रुपये है, और गंगवाल परिवार के पास कुल हिस्सेदारी 29,218 करोड़ रुपये है. जून 2022 में गंगवाल परिवार की हिस्सेदारी 36.66% के शिखर पर पहुंचने के बाद से एयरलाइन के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल अपने शेयर बेचकर उसमें कटौती कर रहे हैं.
इस्तीफे का ऐलान
राकेश गंगवाल ने पिछले साल फरवरी में इंडिगो बोर्ड से इस्तीफे दिया था और अगले 5 सालों के भीतर अपनी हिस्सेदारी बेचने का वादा किया था. गौरतलब है कि इंडिगो ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में परिचालन के दौरान 17,160 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3,090 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ और राजस्व, आम सहमति की अपेक्षा से 80% अधिक था.
ये भी पढ़ें:RBI लेकर आया 'पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म', 17 अगस्त को होगा पायलट लॉन्च
IndiGo की उड़ानें
886 प्रतिशत के लोड फैक्टर के साथ, IndiGo ने 2023 की पहली तिमाही में 26.2 मिलियन पैसेंजर्स को यात्रा कराई. जून 2023 के अंत में, इंडिगो के बेड़े में 316 विमान थे, और तिमाही के दौरान 12 अतिरिक्त यात्री विमान जोड़े गए. वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही की तुलना में एयरलाइन अपने बेड़े में करीब 25 फीसदी का विस्तार करने के बारे में सोच रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गंगवाल परिवार बेचेगा इंडिगो में 3,730 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी, जानें शेयरों की कीमत