डीएनए हिंदी: लगातार तीसरे हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) कम हुआ है. रिज़र्व बैंक की रिपोर्ट है कि 4 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.41 अरब डॉलर से अधिक घटकर 601.45 अरब डॉलर रह गया.  इसका परिणाम यह हुआ कि देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह 3.16 अरब डॉलर कम होकर 603.87 बिलियन डॉलर रह गया है. अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था. हालांकि विश्व की घटनाओं के दबाव के विरुद्ध रिजर्व का उपयोग करके रुपये को बचाने के परिणामस्वरूप इसमें गिरावट आई है. भारत ही नहीं बल्कि इसके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में भी  पिछले हफ्ते गिरावट देखी गई थी.  

क्या कहते हैं RBI के आंकड़ें?
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों से पता चलता है कि 4 अगस्त को क्लोज हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति 1.93 अरब डॉलर घटकर 533.40 अरब डॉलर हो गई. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति (foreign currency assets) में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आए उतार-चढ़ाव के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है. स्वर्ण भंडार (Gold reserve ) का मूल्य 22.4 मिलियन डॉलर गिरकर 44.68 बिलियन डॉलर हो गया. आंकड़ों के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 17.1 मिलियन डॉलर घटकर 18.27 बिलियन डॉलर हो गया. इसके अलावा देश का आईएमएफ मुद्रा कोष (IMF)  8.6 मिलियन डॉलर गिरकर 5.09 बिलियन डॉलर हो गया.  

ये भी पढ़ें: 25 रुपये में पोस्ट ऑफिस घर बैठे पहुंचा रहा है तिरंगा, ऐसे करें बुक

कम हुआ पाकिस्तान का भी मुद्रा भंडार 
पाकिस्तान जिसकी अर्थव्यवस्था एक तरह से डूब चुकी है और कई आर्थिक संकटों से गुजर रही है, पिछले सप्ताह उसके विदेशी मुद्रा भंडार में भी गिरावट देखी गई.  यह पिछले हफ्ते के मुकाबले 1.35 फीसदी घटकर 8.043 अरब डॉलर रह गया है. 4 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार 8.1 अरब डॉलर से घटकर 8.04 अरब डॉलर हो गया. ऋण अदायगी के परिणामस्वरूप, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का दावा है कि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान को जल्द मिलेगी तीसरी वंदे भारत की सौगात, जानिए ट्रेन का नया रूट और टाइमिंग

क्या होता है फॉरेन रिजर्व?
विदेशी मुद्रा भंडार जिसे Foreign Exchange Reserves या Forex Reserves भी कहा जाता है, किसी देश के केंद्रीय बैंक द्वारा रिजर्व में रखे गए विभिन्न प्रकार के विदेशी मुद्रा एसेट्स होते हैं. इन एसेट्स में विदेशी मुद्राएं जैसे अमेरिकी डॉलर, यूरो, ब्रिटिश पाउंड, जापानी येन आदि कई करेंसियां शामिल होती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indias forex reserves drop USD 2 42 bn to USD 601 45 bn and Pakistan condition is also bad
Short Title
लगातार तीसरे हफ्ते देश के Foreign Reserves में आई कमी, पाकिस्तान की हालत भी खराब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Forex reserve
Date updated
Date published
Home Title

लगातार तीसरे हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, पाकिस्तान की हालत भी खराब

Word Count
464