डीएनए हिंदी: रेलवे की कमाई का एक बड़ा हिस्सा माल ढुलाई (Freight Service) से आता है. यही वजह है कि अब देशभर में डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर पर भी काम शुरू हो गया है. बीते साल 2022 में भी माल ढुलाई से रेलवे (Indian Railway) ने बंपर कमाई की है. 22 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे ने 2022 में माल ढुलाई से 1,20,478 रुपये की कमाई (Railway Earning) की. इस दौरान रेलवे ने कुल 1109.38 एमटी माल की ढुलाई की है. पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा माल ढुलाई हुई है.

रेलवे के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछले साल की लोडिंग यानी 1029.96 एमटी की तुलना में 8 प्रतिशत का सुधार दर्ज किया गया है. अप्रैल से दिसंबर 2022 के आधार पर, पिछले साल की 1029.96 एमटी की ढुलाई के मुकाबले 1109.38 एमटी की माल ढुलाई हुई. यह पिछले साल की ढुलाई की तुलना में 8 प्रतिशत का सुधार है. रेलवे ने पिछले वर्ष के 1,04,040 करोड़ रुपये की तुलना में 1,20,478 करोड़ रुपये की कमाई की है. पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में यह 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

यह भी पढ़ें- रेलवे ने इन 7 ट्रेनों का बदला रूट, इस लिस्ट में आपकी रेलगाड़ी भी शामिल तो नहीं तुरंत करें चेक

पिछले साल की तुलना में बढ़ी कमाई
रेलवे ने 21 दिसंबर को 126.8 एमटी की लोडिंग के मुकाबले 130.66 एमटी की रिकॉर्ड माल ढुलाई की थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 फीसदी का सुधार है. वहीं 21 दिसंबर को 12,914 करोड़ रुपये की माल ढुलाई की आय के मुकाबले 14,573 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. जिससे पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

यह भी पढ़ें- Online Railway Ticket Booking: अब ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले करवा लें ये काम

'हंग्री फॉर कार्गो' के मंत्र का पालन करते हुए भारतीय रेल ने व्यवसाय करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं. इसका नतीजा ही है कि रेलवे में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कमोडिटी दोनों धाराओं से नया ट्रैफिक आ रहा है. वहीं, चुस्त नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कार्य ने रेलवे को इस ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर मदद की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian railway revenue in 2022 by freight services maal dhulai se railway ki kamai
Short Title
रेलवे ने सामान ढोकर साल भर में कमा लिए इतने रुपये, गिनिए कितने जीरो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railway
Caption

Indian Railway

Date updated
Date published
Home Title

रेलवे ने सामान ढोकर साल भर में कमा लिए इतने रुपये, गिनिए कितने जीरो