डीएनए हिंदी: भारतीय नौसेना में नौकरी करना बहुत से युवाओं का सपना होता है. नौसेना में 10वीं पास और आईटीआई पास युवाओं को भी नौकरी का मौका मिल सकता है. सिविलियन पदों पर भर्ती स्टाफ शिप और डॉकयार्ड के मेंटेनेंस वगैरह के लिए होती है. इसके अलावा ऑफिस स्टाफ, मेस स्टाफ, डेटा ऑपरेटर जैसे कामों के लिए भी इन पदों के जरिए भर्ती होती है. जानें नौकरी के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
10वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर नौकरी
10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में कई पदों के लिए नौकरी निकलती रहती है. इनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन- इंडस्ट्रियल) / डाटा एंट्री ऑपरेटर / फायरमैन / पेस्ट कंट्रोल वर्कर / कुक / बेयरर / फायर इंजन ड्राईवर / सैडलर / टेलीफोन ऑपरेटर / सिविलियन मोटर ड्राईवर / माली / धोबी / नाई / मसालची / वार्ड सहायिका (केवल महिलाओं के लिए)/ लेबोरेटरी अटेंडेंट / मेडिकल अटेंडेंट / लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट / कैमरामैन / मुक्केबाजी प्रशिक्षक / डिस्पैच राइडर आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा हुआ स्वीकार, कई राज्यों में बदले गए राज्यपाल
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
नेवी में सिविलियन के पद पर नौकरी पाने के लिए कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है. अलग-अलग पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आइटीआई आदि का प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है. डेटा इंट्री ऑपरेटर के लिए अभ्यर्थियों की कंप्यूटर पर टाइपिंग की भी जांच होती है. अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कैसे कर सकते हैं इन पदों पर नौकरी
इन पदों पर नौकरी के लिए समय-समय पर नेवी की ओर से आवेदन मंगाए जाते हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के बाद होता है. कुछ खास पदों के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता भी मापी जाती है. इसमें वजन, सीने का माप, लंबी कूद, रनिंग वगैरह शामिल है. चुने गए अभ्यर्थियों के वेतन और भत्ते नौसेना के मानकों के अनुरूप होते हैं.
यह भी पढ़ें: MCD मेयर चुनाव के लिए एक और तारीख, क्या इस बार हो पाएगा चुनाव?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Indian Navy में 10 वीं और ITI पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई