डीएनए हिंदी: भारत के लोग सोने में निवेश और इसे पहनना दोनों पसंद करते हैं. चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता (Indian Gold Consumption) है. हालांकि, सोने की स्थानीय मांग की तुलना में भारत में इसका उत्पादन आश्चर्यजनक रूप से काफी कम है. भारत में लोग सालाना 800 टन सोना खरीदते हैं, लेकिन देश की खदानों में सिर्फ 1 टन सोना (Indian Gold Production) ही पैदा होता है. वर्तमान में 799 टन सोना आयात किया जाता है यानी बाहर से लाया जाता है. भारत में सोने की खपत पिछले छह वर्षों में लगातार बढ़ी है, जो 666 टन से बढ़कर 799 टन हो गई है. सिर्फ साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान 445 टन सोने की खपत हुई थी. खास बात यह है कि भारत की आजादी के बाद से 76 वर्षों में सोने की कीमत 89 रुपये से 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price) होने के बावजूद भी इसकी मांग में कमी नहीं आई है.


भारतीयों के पास अमेरिका से ज्यादा सोना
अमेरिकी सरकार के खजाने में 8,133 टन सोना है. जिससे अमेरिका दुनिया में सबसे बड़े सोने के भंडार वाला देश भी कहलाता है. वहीं भारत के पास 797 टन सोने का भंडार (Gold Reserve) है. हालांकि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में भारतीयों के पास 25,000 टन से अधिक सोना था. दूसरे शब्दों में कहे तो हमारे घरों में अमेरिकी सरकार के खजाने से लगभग तीन गुना अधिक सोना मौजूद है. भारतीयों के पास 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का सोना है. भारत में सालाना 800 टन सोने की खपत होती है. जिसकी कीमत करीब 44,08,43,66,667 डॉलर है. भारतीय रुपयों में इस कीमत को देखें तो यह रकम 3.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: इंटाग्राम ऐड पर क्लिक करने से IT प्रोफेशनल को लगा 10.5 लाख रुपये का चूना, ऑनलाइन स्कैम से ऐसे बचें

गोल्ड इन्वेस्टमेंट में भारतीय सबसे आगे
देश में सोने में निवेश का कितना महत्व है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में लोग अपनी बचत का केवल 5% बैंक या अन्य योजनाओं में निवेश करते हैं. बाकि का 85% सोने में इन्वेस्ट करते हैं. देश गोल्ड में सबसे ज्यादा निवेश तमिलनाडु में होता है. देश में सोने में होने वाले कुल निवेश में से 28.3% निवेश अकेले इस राज्य से होता है.
 

भारतीयों के पास है दुनिया का 80 फीसदी सोना
भारतीयों के पास दुनिया का लगभग 80% सोना है, जिसमें से अधिकतक सोना आभूषणों को बनाने में लगाया जाता है. वहीं, भारतीय मंदिरों में 2.5 हजार टन सोना मौजूद है. ऐसा माना जाता है कि केरल के पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 1300 टन सोना है. वहीं आंध्र प्रदेश के तिरूपति मंदिर में 250-300 टन सोना संग्रहित है. यहां हर महीने 100 किलो सोना चढ़ावे के तौर पर लाया जाता है.

ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में कम नहीं होगी चीनी की मिठास, सरकार ने जारी किया एक्स्ट्रा कोटा

कहां से आता है भारत में इतना सोना?
आप सब सोच रहें होंगे कि भारत में जब सोने की इतनी खपत है और उत्पादन 1 फीसदी के बराबर तो आखिर इतना सोना आता कहां से है. आपको बता दें कि भारत,  दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्विट्जरलैंड से सोना आयात करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian gold consumption is 800 tons approx per year people buy rs 3 6 lakh cr gold know where is comes from
Short Title
हर साल 3.6 लाख करोड़ रुपये का सोना खरीदते हैं भारतीय, कहां से आता है इतना गोल्ड?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
GOLD
Date updated
Date published
Home Title

हर साल 3.6 लाख करोड़ रुपये का सोना खरीदते हैं भारतीय, कहां से आता है इतना गोल्ड?

Word Count
568