भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान (India Pakistan War) की अर्थव्यवस्था और बुरी तरीके से चरमरा गई है. गुरुवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) में 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद ट्रेडिंग रोकनी पड़ी. हालांकि, गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी सहमा हुआ नजर आ रहा है और खुलने के साथ ही सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक तक गिर गया था. सुबह 10.30 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्‍स 634 अंक ग‍िरकर 79,701 अंक पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी गिरावट का दौर देखने को मिला है. युद्ध जैसी परिस्थितियों ने बाजार का सेंटिमेंट बिगाड़ने का काम किया है. हालांकि, ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को अपना भरोसा बरकरार रखना चाहिए. स्थिति जल्द अनुकूल होने वाली है. 

भारत-पाकिस्तान तनाव का असर बाजार पर 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों, एयरबेस और गुरुद्वारे जैसी धार्मिक जगहों पर हमले की कोशिश की है, जिसे भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है. इस तनाव का असर पाकिस्तान और भारत दोनों के शेयर बाजार पर नजर आ रहा है. कारोबारी सत्र शुरू होने के साथ ही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली और सुबह 10 बजे के बाद गिरावट और तेज हो गई. सेंसेक्स 634 अंक ग‍िरकर 79,701 अंक पर और न‍िफ्टी सूचकांक 216 अंक ग‍िरकर 24,057 अंक पर 10.30 पर कारोबार कर रहा था.  पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी, इंफ्रा और कमोडिटीज इंडेक्स बुधवार को ही लाल निशान के साथ बंद हुए थे और गुरुवार को भी रेड जोन में ही कारोबार कर रहे हैं. ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयर में और तेजी देखने को मिली है.


यह भी पढ़ें: India Pakistan War: कैसे पाक के हमले को भारत ने किया नाकाम, टिक नहीं पाईं मिसाइलें और ड्रोन!


पाकिस्तान के शेयर बाजार में तबाही 

पाकिस्तान के शेयर बाजार में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. बुधवार को 7 फीसदी की गिरावट के बाद ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी और गुरुवार को भी कराची स्टॉक एक्सचेंज 7,000 पॉइंट तक नीचे गिर गया है. पाकिस्तान की सरकार ने विदेशी संस्थाओं से कर्ज की भी मांग की है. पाकिस्तान के मार्केट की स्थिति आईएमएफ (IMF) के आने वाले फैसले पर भी टिकी हुई है.


यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बीच आज 'कंगले' पाक के लिए अहम दिन, IMF में 1.3 अरब डालर के लिए फैलाएगा 'भीख का कटोरा'


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
india pakistan war situation share market update sensex and nifty surge stock market updates operation sindoor
Short Title
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से सदमे में शेयर बाजार, खुलते ही
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
share market crash ahead india pakistan war
Caption

युद्ध की आशंका से शेयर बाजार ध्वस्त

Date updated
Date published
Home Title

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से सदमे में शेयर बाजार, खुलते ही 600 अंक टूटा Sensex 
 

Word Count
416
Author Type
Author