डीएनए हिंदी: भले ही सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price) रिकॉर्ड लेवल पर ना पहुंचे हों, लेकिन दिवाली के बाद से इसमें तेजी जरूर देखने को मिली है. दिवाली के दिन सोने के दाम (Gold Price Today) 50,500 रुपये के आसपास थे जो आज 52,800 रुपये से ज्यादा हो गए हैं. मतलब है कि इस दौरान सोने की कीमत में 2 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम (Silver Price Today) दिवाली के दिन 57500 के आसपास बंद हुए थे, जिसमें तब से अब तक करीब 5 हजार रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है. विदेशी बाजारों में भी काफी तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि विदेशी बाजारों से लेकर भारत तक में सोना और चांदी के दाम किस तरह के देखने को मिल रहे हैं.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत
- न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 1775 डॉलर प्रति ओंस और सोना हाजिर फ्लैट 1771 डॉलर प्रति ओंस पर है. जबकि कॉमेक्स पर चांदी वायदा फ्लैट 22.10 डॉलर प्रति ओंस और चांदी हाजिर 22.01 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
- यूरोपीय बाजारों में सोने के दाम 1716.06 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी भी मामूली तेजी के साथ 21.33 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
- ब्रिटिश मार्केट में सोना 1506 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी फ्लैट 18.72 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
भारत में सोना 53 हजार के करीब
वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार में सोना 53 हजार रुपये के करीब पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है. आंकड़ों पर बात करें तो भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सोना सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर 182 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 52,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज सोना 52,743 रुपये प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 52,703 रुपये के साथ दिन के लोअर पर भी पहुंचा. एक दिन पहले 52,718 रुपये पर बंद हुआ था.
जॉब कट्स से लेकर पेड ब्लू टिक्स तक ट्विटर पर एलन मस्क ने पहले 15 दिनों में यह अहम फैसले
चांदी में भी तेजी
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम 300 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 62,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 62,790 रुपये पर भी पहुंची. वैसे आज चांदी 62,550 रुपये पर ओपन हुई थी और एक दिन पहले चांदी के दाम 62,470 रुपये पर बंद हुए थे.
दिवाली के बाद से कितना महंगा हुआ सोना चांदी
दिवाली के बाद से सोना और चांदी के दाम में काफी इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों के अनुसार दिवाली के दिन मुहुर्त ट्रेडिंग के बाद जब बाजार बंद हुआ था तो सोने के दाम 50,517 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इसका मतलब है कि सोन के दाम में आज तक करीब 2,400 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर चांदी बात करें करे दिवाली के दिन चांदी 57,525 रुपये पर बंद हुई थी जो आज 62,790 रुपये के साथ दिन के हाई पर भी पहुंची. इस दौरान चांदी की कीमत में करीब 53 रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिवाली के बाद कितना महंगा हो गया आपका सोना, चांदी में जबरदस्त इजाफा