कोविड महामारी के भयावह दौर के बाद चीन में फैले मानव मेटाबॉलिक न्यूमोवायरस (HMPV) ने दुनिया में दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को निवेशकों को तगड़ा झटका लगा. शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐसा गोता खाया कि निवेशकों का 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक स्वाहा हो गया. वहीं, मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. जिसमें भारत के टॉप कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को करीब 52 हजार करोड़ का नुकसान हो गया.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत में कंबाइंडली 52,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान हुआ है. इसकी वजह चीन के एचएमपीवी को बताया जा रहा है. इस वायरस के भारत में भी अब तक 7 केस आ चुके हैं. निवशकों में खलबली है कि यह वायरस भी कहीं कोविड 19 की तरह तबाही नहीं मचाएगा.
Mukesh Ambani को कितना हुआ नुकसान
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में 2.59 अरब डॉलर (22,000 करोड़ रुपये) की कमी आई है. जिसकी वजह से उनकी कुल संपत्ति 90.5 अरब डॉलर रह गई है. साल 2025 में अभी एक सप्ताह गुजरा है, लेकिन अंबानी की नेटवर्थ में 119 मिलियन डॉलर की कमी आ चुकी है. वह दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में 17वें नंबर पर आ गए हैं.
गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट
एचएमपीवी वायरस की वजह से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत में कमी आई है. सोमवार को शेयर मार्केट लुढकने के बाद उनकी कुल संपत्ति 74.5 अरब डॉलर रह गई है.ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार अडानी की दौलत में 3.53 (यानी 30,000 करोड़ रुपये) की गिरावट देखने को मिली. इस साल 2025 में उनकी संपत्ति 4.21 अरब डॉलर कम हो गई है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
HMPV वायरस ने शेयर बाजार को भी कर दिया 'संक्रमित', Ambani-Adani को लगा 52 हजार करोड़ का झटका