अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) को हिंदुजा ग्रुप खरीदेगी. इस डील के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है. हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) के 9,650 करोड़ रुपये के रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी मिल गई है. IIHL ने रिलायंस कैपिटल के लिए यह प्लान पिछले साल जून में सौंपा था. अनिल अंबानी इस वक्त भारी कर्ज में डूबे हुए हैं और उनकी सभी बड़ी कंपनियां एक-एक कर बिकती जा रही हैं. दूसरी ओर मुकेश अंबानी लगातार तरक्की के नए आयाम छू रहे हैं.

रिजर्व बैंक ने लिया था रिलायंस कैपिटल पर एक्शन 
रिजर्व बैंक ने नवंबर 2021 में अनिल धीरूभाई अंबानी (Anil Ambani) ग्रुप की कंपनी के खराब गवर्नेंस और पेमेंट डिफॉल्ट को देखते हुए एक्शन लिया था. आरबीआई ने रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया था और नागेश्वर राव वाई को नया प्रशासक बनाया. उन्होंने रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण करने के लिए फरवरी 2022 में बिड्स मंगाई.


यह भी पढ़ें: कौन हैं राधिका मर्चेंट, जो बनने जा रही अनंत अंबानी की दुल्हन 


40,000 करोड़ का कर्ज था रिलायंस कैपिटल पर 
रिलायंस कैपिटल पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था. कंपनी के अधिग्रहण के लिए चार खरीदारों ने बोलियां लगाईं, लेकिनकोई भी बिड लेनदारों की समिति (CoC) की उम्मीदों के मुताबिक नहीं थी. इसलिए, इन चारों ही बोलियों को सीओसी ने खारिज कर दिया था. इसके बाद  लेनदार बैंक एक चैलेंज मैकेनिज्म लाए, जिसमें IIHL और टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स ने हिस्सा लिया था. कैश बिड के लिए 9,661 करोड़ रुपये की अपफ्रंट कैश बिड के लिए हिंदुजा ग्रुप की फर्म को कमेटी को चुना गया.


यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने क्यों शुरू की थी JIO कंपनी?


निवेशकों को झेलना पड़ेगा नुकसान 
एनसीएलटी की तरफ से स्वीकृत कर्ज समाधान योजना के बाद कंपनी के कर्जदाताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. 63 प्रतिशत के तगड़े नुकसान यानी हेयरकट कर्जदाताओं को झेलनी होगी. कंपनी के खिलाफ किए गए 38,526.42 करोड़ रुपये के कुल दावों में से सिर्फ 26,086.75 करोड़ रुपये के दावों को ही न्यायाधिकरण ने स्वीकार किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
hinduja group to buy reliance capital nclt has given approval anil ambani company debt
Short Title
अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Capital खरीदेगी हिंदुजा ग्रुप, डील हुई फाइनल 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anil Ambani Debt
Caption

Anil Ambani Debt

Date updated
Date published
Home Title

अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Capital खरीदेगी हिंदुजा ग्रुप, डील हुई फाइनल 
 

Word Count
374
Author Type
Author