डीएनए हिंदी: हिंडनबर्ग की एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि नई रिपोर्ट आ रही है. एक और बड़ी रिपोर्ट. हिंडन बर्ग ने लिखा, 'न्यू रिपोर्ट सून- एनअदर बिग वन.' हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने गौतम अडानी का साम्राज्य हिलाकर रख दिया है. अब निशाने पर कौन उद्योगपति है, इस पर सबकी नजरें ठहरें हुई हैं.

सिंतबर 2022 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद से गौतम अडानी के लिए स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया था. उनकी नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर से घटकर 53 बिलियन डॉलर तक कम हो गया. गौतम अडानी फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. अब वह टॉप 35 से भी बाहर हैं.

सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू?

जैसे ही हिंडनबर्ग ने ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया. कुछ लोग लिख रहे हैं कि यूएस बैंक पर कोई रिपोर्ट सामने आने वाली है. कुछ कह रहे हैं कि पॉलीक्यूल सेक्स टेप पर कुछ है. कुछ लोग इंतजार में हैं कि कब रिपोर्ट आएगी. कुछ लोग सिलिकॉन वैली से लकेर रिपल्बिक बैंक तक पर रिपोर्ट पब्लिश करने की बात कर रहे हैं.

क्या थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट?

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अडानी ग्रुप के शेयर शॉर्ट पोजीशंस पर हैं. अडानी ग्रुप की कंपनियों को 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूड बताने वाली इस रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को मिले कर्ज पर सवाल खड़े किए थे. अडानी ग्रुप की तरफ से इस रिपोर्ट को बकवास और भ्रामक बताया गया था. गौतम अडानी का तेजी से बढ़ता साम्राज्य ढह गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hindenburg Research hints at another big report after Adani expose
Short Title
Hindenburg Research: हिंडनबर्ग की सामने आ रही नई रिपोर्ट, अब किस अरबपति पर मंडरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट सामने आने वाली है.
Caption

हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट सामने आने वाली है.

Date updated
Date published
Home Title

हिंडनबर्ग की सामने आ रही नई रिपोर्ट, अब किस अरबपति पर मंडराएगा खतरा?