डीएनए हिंदी: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीश फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंक बनकर सामने आए हैं. उन्हें फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए करीब 10 करोड़ 55 लाख रुपये की सैलरी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक शशिधर जगदीशन से पहले एचडीएफसी बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के कैसाद भरूचा को बीते पिछले फाइनेंशियल ईयर में 10 करोड़ का भुगतान किया गया था. अब इस बार शशिधर ने सबसे ज्यादा सैलरी पाने की लिस्ट में अपने सहकर्मी को पीछे छोड़ दिया है.

शशिधर जगदीशन का सैलरी स्ट्रक्चर
शशिधर जगदीशन की 10.55 करोड़ रुपये की सैलरी का स्ट्रक्चर कुछ इस तरह का है:
i). बेसिक सैलरी                  2.82 करोड़ रुपये
ii). अलाउंसेस                     3.31 करोड़ रुपये
iii). पीएफ अमाउंट              33.92 लाख रुपये
iv). परफॉरमेंस बोनस          3.63 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: Noida Property: नोएडा के डेढ़ लाख फ्लैट बायर्स को मिलगा अपना घर, रजिस्ट्री भी हुई आसान

दूसरे नंबर पर रहे अमिताभ चौधरी
इस फाइनेंशियल ईयर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंक सीईओ की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्सिस बैंक के अमिताभ चौधरी है जिन्हें 9.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इसके बाद तीसरे नंबर पर आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के संदीप बख्शी हैं जिन्हें 9.60 करोड़ रुपये की सैलरी दी गई है.

इस CEO को मिली महज 1 रुपये सैलरी
कोटक महिंद्रा बैंक में 26% की हिस्सेदारी रखने वाले उदय कोटक ने महज एक रुपये की सैलरी ली है. उन्होंने कोविड-19 के दौरान 1 की सैलरी लेने का फैसला लिया था, जिसे उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में भी जारी रखा.

ये भी पढ़ें: 8 से 10 अगस्त के बीच होगी RBI MPC Meeting, जानें ब्याज दर घटेगी या बढ़ेगा EMI का बोझ

कितनी बढ़ी बैंक एंप्लाइज की सैलरी?
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के एंप्लाइज की सैलरी में 11% की बढ़ोतरी हुई. वहीं एक्सिस बैंक में एंप्लाइज की सैलरी में 7.6% की बढ़ोतरी की गई.  एचडीएफसी बैंक (HDFB Bank) की बात करें तो यहां एंप्लाइज  की सैलरी में औसतन 2.51% वद्धि हुई. 
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
HDFC Sashidhar Jagdishan is highest paid Bank CEO in fy23 with salary of 10 crore 55 lakh rupees
Short Title
शशिधर जगदीशन बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले बैंकर, सैलरी जान उड़ जाएंगे होश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sashidhar jagdishan
Date updated
Date published
Home Title

शशिधर जगदीशन बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले बैंकर, सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

Word Count
362