नए वित्त वर्ष की शुरुवात में ही केंद्र सरकार को एक अच्छी खबर मिली है. ये खुशखबरी सरकारी खजाने से जुड़ी हुई है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, वस्तु व सेवा कर संग्रह मार्च में 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जो कि बीते साल की तुलना में 11.5 फीसदी ज्यादा है. मंत्रालय के अनुसार यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन है. कुल जीएसटी संग्रह में यह इजाफा घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह में 17.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के कारण हुआ है.
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसके मुताबिक साल 2023 की तुलना में मार्च 2024 के जीएसटी कलेक्शन में करीब 11.5 फीसदी उछाल देखने को मिला है. वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 1.78 लाख करोड़ रुपये का ये आकड़ा अब तक किसी भी महीने में संग्रह किए जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन रहा है.
ये भी पढ़ें- 1st April 2024: FASTag से लेकर 2000 के नोटों तक और PAN कार्ड से लेकर NPS तक, आज से नियमों में ये बदलाव
- Central Goods And Services Tax(CGST)- 34,532 करोड़ रुपये
- State Goods And Services Tax(SGST)- 43,746 करोड़ रुपये
- Integrated Goods And Services Tax(IGST)- 87,947 करोड़ रुपये
- आयातित वस्तुओं पर आईजीएसटी (IGST)- 40,322 करोड़ रुपये
- सेस- 12,259 करोड़ रुपये जिसमें से आयातित माल पर 996 करोड़ रुपये एकत्रित हुआ है.
ये भी पढ़ें- रामपुर में आजम खान को झटका, उनके करीबी आसिम रजा का नामांकन रद्द
मार्च में GST कलेक्शन के आकड़े
जानकारी के मुताबिक मार्च 2024 में जीएसटी कलेक्शन में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) करीब 34,532 करोड़ रुपये और राज्य वस्तु एवं सेवा कर (SGST) करीब 43,322 करोड़ रुपये है. वहीं एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर 87,947 रुपये हैं, जिसमें आयातित माल पर एकत्र 40,322 करोड़ रुपये है और सेस का कलेक्शन 12,259 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सारण से रण में उतरेंगी Rohini Acharya, जानें कितनी पढ़ी-लिखीं हैं लालू की बिटिया
2017 में हुई थी GST की शुरुआत
केंद्र सरकार ने पहले के समय में लगने वाले अलग-अलग तरह के टैक्स को जोड़कर देश भर में एक नए कर की शुरुआत की थी जिसका नाम वस्तु एवं सेवा यानी जीएसटी (GST) रखा गया था. इसे मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि माना जाता है. केंद्र सरकार के मुताबिक आज ही के दिन थीक 6 साल पहले देश में जीएसटी ने लोगों पर लगे टैक्स के बोझ को कम किया था.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
मार्च में GST का हुआ ताबड़तोड़ कलेक्शन, बना दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड