वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू लेनदेन बढ़ने से फरवरी 2024 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स से काफी मुनाफा हुआ है. पिछले महीने सरकार को GST कलेक्शन 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में कुल सकल जीएसटी कलेक्शन 18.40 लाख करोड़ रुपये हो चुका है.
यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के टैक्स कलेक्शन से 11.7 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्त वर्ष में औसत मासिक ग्रोस कलेक्शन 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फरवरी, 2024 में जीएसटी से सरकार को 1,68,337 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है, जो 2023 के समान महीने की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है.
👉 ₹1,68,337 crore gross #GST revenue collected during February 2024; records Year-on-Year (Y-o-Y) growth of 12.5%
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 1, 2024
👉 Average monthly gross collection for FY2023-24 is ₹1.67 lakh crore, exceeding ₹1.5 lakh for FY2022-23
👉 Gross #GST collection reaches ₹18.40 lakh crore for… pic.twitter.com/JeQge9OUNT
टैक्स कलेक्शन में इस बढ़ोतरी के पीछे घरेलू लेनदेन से शुल्क में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि और वस्तुओं के आयात से जीएसटी में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि की अहम भूमिका रही है. FY22-23 में एवरेज मंथली ग्रोस कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये था, जोकि FY 2023-24 में 1.67 करोड़ रुपये पर दर्ज हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
GST कलेक्शन ने भरा सरकार का खजाना, फरवरी में मिला 1,68,337 करोड़ रुपये का रेवेन्यू