अनिल अंबानी के लिए एख बड़ी राहत की खबर आई है. सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने सेबी द्वारा लगाए गए 25 करोड़ रुपये के जुर्माने पर रोक लगा दी है. बता दें कि SEBI ने अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटिड (RHFL) के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य संस्थाओं को पांच साल के लिए सिक्योरिटी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था. इस मामले में सेबी ने अनिल अंबानी पर फंड डायवर्जन का आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.
इस शर्त के साथ माफ हुआ जुर्माना
सैट ने अनिल अंबानी के कुछ शर्तों के साथ जुर्माने से राहत दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैट ने कहा है कि जुर्माने की 50 फीसदी रकम जमा करनी होगी. ये रकम 4 हफ्ते में जमा करनी होगी. साथ ही सेबी को चार हफ्ते के भीतर मामले में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है. इस फैसले के बाद अनिल अंबानी को काफी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें-BPSC 70वीं CCE प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, अब दिसंबर में इस तारीख को होगा एग्जाम
ये है पूरा मामला
दरअसल, सेबी ने एडीएजी के चेयरमैन अनिल अंबानी समेत 26 लोगों पर 625 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके विरोध में अनिल अंबानी ने सैट का दरवाजा खटखटाया था. मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से जुड़ा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Anil Ambani को बड़ी राहत! इस शर्त के साथ 25 करोड़ रुपये के जुर्माने पर लगी रोक