डीएनए हिंदीः दुनिया भर में छंटनी का दौर जारी है और इसी कड़ी में गूगल इंडिया (Google India) ने भी अलग-अलग डिपार्टमेंट के 453 कर्मचारियों की नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी ने सभी कर्मचारियों को मेल भेज कर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यह छंटनी गुरुवार को देर रात की गई है.
Businessline की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मेल गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने भेजा है. बता दें कि पिछले महीने गूगल के स्वामित्व वाली अल्फाबेट इंक ने 12000 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की थी जो कि कंपनी के पूरे हेडकाउंट का 6 प्रतिशत है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि 453 कर्मचारियों की छंटनी 12000 नौकरियों की कटौती में शामिल है या नहीं.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कर्मचारियों को भेजे गए मेल में अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई के कुछ इनपुट भी शामिल थे. वह उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए सहमत हो गए, जिनके कारण कंपनी को छंटनी करनी पड़ी. जनवरी में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा भेजे गए नोट में उन्होंने दावा किया था कि अमेरिका के बाहर Google के निकाले गए कर्मचारियों को स्थानीय प्रथाओं के अनुरूप सपोर्ट मिलेगा. यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि विश्व स्तर पर कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, या गूगल में और छंटनी होगी या नहीं.
ये टेक कपनियां भी कर चुकी हैं छंटनी
कर्मचारियों के छंटनी की अगर बात की जाए तो सिर्फ गूगल ने नहीं बल्कि और कई बड़ी टेक कंपनियां अपने हजारों कर्माचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं. अमेजन ने अपने वर्कफोर्स से 18,000 लोगों को हटाने की योजना बनाई है, जो 10,000 कर्मचारियों के पिछले अनुमान से काफी अधिक है. वहीं मेटा ने 13,000 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Google India ने 453 कर्मचारियों को किया बाहर, मेल भेजकर सुंदर पिचाई ने ली जिम्मेदारी