डीएनए हिंदी: इस हफ्ते फेड के फैसले के असर से बाहर निकलते हुए शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. सप्ताह भर में सेंसेक्स और निफ्टी में 2.50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. जिसकी वजह से निवेशकों के नुकसान की हल्की भरपाई देखने का मिली. इस सप्ताह बाजार निवेशकों की झोली में 5.44 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है. बीते दो लगातार दिनों से बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) 462.26 अंकों की तेजी के साथ 52,727.98 अंकों पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty)  भी 142.60 अंकों की तेजी के साथ 15,699.25 अंकों पर बंद हुआ. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरे सप्ताह शेयर बाजार में कितनी ​तेजी देखने को मिली है. 

सेंसेक्स में 1300 से ज्यादा अंकों का उछाल 
इस पूरे सप्ताह में सेंसेक्स में 1300 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला है. जब 17 जून को सेंसेक्स बंद हुआ था तो 51,360.42 अंकों पर था. आज बाजार बंद होने के बाद 52,727.98 अंकों पर आ गया. इसका मतलब है कि सेंसेक्स में 2.66 फीसदी यानी 1,367.56 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताी बीच में एक दिन बाजार में 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट भी देखने को मिली थी. इसका मतलब साफ है कि शेयर बाजार पर से फेड के डिजिसन का असर खत्म हो गया है. 

भारत में 'क्रैश टेस्ट' के आधार पर दी जाएगी वाहनों को 'स्टार रेटिंग' 

इस सप्ताह कैसा रहा सेंसेक्स 

तारीख   सेंसेक्स हुआ बंद  (अंकों में) 
24 जून     52,727.98
23 जून     52,265.72
22 जून     51,822.53
21 जून     52,532.07
20 जून     51,597.84


निफ्टी में भी दिखा उछाल 
इस पूरे सप्ताह में निफ्टी में भी अच्छा उछाल देखने को मिला. निफ्टी में इस सप्ताह में 2.65 फीसदी की तेजी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार 17 जून को निफ्टी 15,293.50 अंकों पर बंद हुई थी, जबकि आज निफ्टी 15,699.25 अंकों पर बंद हुई. इस दौरान निफ्टी में 405.75 अंकों के इजाफे के साथ बंद हुई थी. हाल में बैंक आॅफ अमेरिका ने अनुमान लगाया है कि निफ्टी 14500 अंकों तक लुढ़क सकता है. जानकारों के अनुसार अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद दुनिया मंदी की ओर एंट्री कर रही है. वहीं यूक्रेन क्राइसिस भी असर डाल रहा है. जिसकी वजह से बाजार के गिरने की संभावना जताई जा रही है. 

बैंक ऑफ इंडिया के बाद इस बैंक ने शुरू की स्पेशल एफडी, 11 महीनों में मिलेगा भारी भरकम रिटर्न 

निफ्टी का ऐसा रहा सप्ताह भर में प्रदर्शन 

तारीख   निफ्टी हुआ बंद  (अंकों में)
24 जून     15,619.45
23 जून     15,367.50
22 जून     15,385.95
21 जून     15,419.85
20 जून     15,191.10 


निवेशकों को हुआ फायदा 
इस सप्ताह शेयर बाजार निवेशकों को काफी फायदा हुआ है. बाजार निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. आज बीएसई का मार्केट कैप 2,42,22,259.45 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जबकि 17 जून को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का आंकड़ा 2,36,77,816.08 करोड़ रुपये पर था. इसका मतलब है कि इस सप्ताह बीएसई का मार्केट कैप 5,44,443.37 करोड़ रुपये तक बढ़ गया. यही निवेशकों का फायदा भी है. जिसे पिछले सप्ताहों में हुए नुकसान की ठीकठाक रिकवरी कहा जा सकता है. 

Gautam Adani Birthday: गौतम अडानी की इन 6 कंपनियों ने निवेशकों पर बरसाया है रुपया 

पूरे सप्ताह ऐसे बढ़ा मार्केट कैप 

तारीख   बीएसई का मार्केट कैप (करोड़ रुपये में) 
24 जून     2,42,22,259.45
23 जून     2,39,60,532.25
22 जून     2,37,20,926.00
21 जून     2,40,63,930.50
20 जून     2,34,86,923.67

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Good recovery in the share market in 5 days, Rs 5.44 lakh crore came in the bag of investors
Short Title
शेयर बाजार में रिकवरी से निवेशकों ने पांच दिनों में कमाए 5.44 लाख करोड़ रुपये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share Market
Date updated
Date published
Home Title

शेयर बाजार में रिकवरी से निवेशकों ने पांच दिनों में कमाए 5.44 लाख करोड़ रुपये