डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजारों में 31 जुलाई को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव भाव 59,567 रुपये रहा और 1 किलो चांदी का भाव 73,860 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं बीते शुक्रवार 18 अगस्त को सोना 58,471 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1 किलो चांदी 70,447 रुपये के आस-पास कारोबार करते हुए दिखाई दी. वहीं 23 कैरेट सोने का दाम 58,237 रुपये और 22 कैरेट का भाव 53,559 रुपये रहा. वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 43,853 रुपये और 14 कैरेट गोल्ड 34206 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस दौरान चांदी 70447 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
सोने के दाम टूटे
गौर से देखें तो सोना अपने ऑल टाइम हाई से सस्ता मिल रहा है. दूसरे शब्दों में कहें तो इस महीने अब तक सोने की कीमत में 1,096 रुपये की गिरावट आई है, जबकि चांदी की कीमत में 3,413 रुपये की कमी आई है. इससे लगता है कि आने वाले महीनों में सोने के दाम और ज्यादा टूट सकते हैं. आपको बता दें कि मई में सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61,739 रुपये तक पहुंच गया था. वहीं इस दौरान 1kg चांदी 77,280 रुपये पर कारोबार कर रही थी. मई से लेकर अबतक चांदी के दामों में 7 हजार रुपये प्रति किलो की कमी आई है.
ये भी पढ़ें: नॉर्मल एसआईपी से कैसे अलग है फ्रीडम SIP और क्या हैं इसके फायदे? जानिए सबकुछ
अगस्त में कुछ ऐसा रहा सोने का कारोबार
अगस्त के पहले हफ्ते में सोने की कीमत 59,567 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 59,061 रुपये हो गई, जबकि चांदी की कीमत 73,860 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 72,000 रुपये पर बंद हुई. दूसरे सप्ताह की बात करें तो 7 अगस्त को सोना 59,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और सप्ताह के अंत में गिरकर 58,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की चमक कुछ कम होने से इसकी कीमत 71,848 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 70,098 रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें: 50 करोड़ के पार पहुंची जन धन खातों की संख्या, जानें इस मौके पर क्या बोले पीएम मोदी
तीसरे सप्ताह में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा
छुट्टियों वाले सप्ताह के चार कारोबारी दिनों में सोने की कीमतों में और गिरावट देखी गई. सप्ताह की शुरुआत में 10 ग्राम सोने की कीमत 58,843 रुपये थी, जो कम होकर 58,471 रुपये हो गई. हालांकि चांदी में मामूली बढ़त देखी गई. सप्ताह के अंत तक चांदी अपने शुरुआती भाव 70,160 रुपये से बढ़कर 70,447 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
1,096 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में 3,413 रुपये की गिरावट