डीएनए हिंदीः पॉजिटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी में तेजी (Gold Silver Price Hike) देखने को मिल रही है. भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना Gold Price Today) वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर एक महीने के उच्च स्तर 51,848 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी (Silver Price Today) वायदा 1.2 फीसदी उछलकर 61,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,719.19 डॉलर प्रति औंस हो गया. स्टेबल अमेरिकी डॉलर ने भी सोने की कीमत को सपोर्ट किया. वहीं हाजिर चांदी हालांकि 0.3 फीसदी गिरकर 20.64 डॉलर प्रति औंस हो गई. शुक्रवार को होने वाले अमेरिकी नॉन-एग्री पेरोल डाटा पर सोने के कारोबारियों की नजर होगी. आपको बता दें दुनिया के सबसे बड़े एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग बुधवार को 0.18 फीसदी बढ़कर 946.34 टन हो गई है.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
विदेशी बाजारों की बात करें तो मौजूदा समय गोल्ड वायदा 10.40 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,731.20 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. वहीं गोल्ड स्पॉट 7.41 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,723.79 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. अगर बात चांदी की करें तो 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 20.86 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. सिल्वर हाजिर 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 20.84 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
भारत में सोना हुआ महंगा
आज भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 52 हजार के करीब पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर सोना 282 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 51,928 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज सोना 51,836 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान सोना 51,940 रुपये पर पहुंच गया. बीते कारोबारी सत्र के दौरान 51,646 रुपये पर बंद हुआ था.
इस साल भारत में शायद ही सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, वियना में लिया गया बड़ा फैसला
चांदी के दाम में भी तेजी
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है और दाम 61,600 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा पर कारोबार कर रही है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर चांदी की कीमत 794 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 61,561 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान 61,635 रुपये प्रति किलोग्राम पर भी पहुंची. वैसे आज चांदी 61,100 रुपये पर ओपन हुई थी.
52 हजार के पार जाएगा सोना
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्त के अनुसार सोना दिवाली से पहले 52 हजार के पार जा सकता है. वहीं चांदी की कीमत 63 हजार पर पहुंच सकती है. उन्होंने बताया कि सोना और चांदी के दाम को क्रूड ऑयल के दाम सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल में इजाफा होने से गोल्ड माइनिंग की कॉस्टिंग मे इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी ओर रिसेशन और जियो पॉलिटिकल टेंशन का असर भी देखने को मिल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gold Price में इजाफा, एक महीने की उंचाई पर पहुंचा, जानें क्यों बढ़ रहे हैं दाम