डीएनए हिंदीः फेड पॉलिसी रेट (Fed Policy Rate) में लगातार तीसरी बार 0.75 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. जिसका असर पूरी दुनिया के कमोडिटी और करेंसी मार्केट में देखने को मिल रहा है. खासकर सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price) पर. मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स 20 साल के हाई पर है. यूरो 20 दो दशकों के निचले पर पहुंच गया है. जबकि पाउंड 1985 यानी करीब 37 सालों के निचले स्तर पर आ गया है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी अपने नए ऑल टाइम लो पर चला गया है. जिसका असर दुनियाभर में सोना और चांदी की कीमत में देखने को मिल रहा है. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है. धनतेरस के दिन सोने के दाम मौजूदा लेवल से 2 हजार रुपये कम हो सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में सोना और चांदी किस लेवल पर कारोबार कर रहा है और धनतेरस और दिवाली 2022 पर सोना और किस लेवल पर पहुंच सकता है.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी हुआ सस्ता
पहले बात विदेशी बाजारों की करते हैं. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना दो सालों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. आंकड़ों के अनुसार न्यूयॉर्क के बाजार में गोल्ड फ्यूचर 7.50 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,668.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम में 12.79 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके बाद दाम 1661.10 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. वहीं सिल्वर फ्यूचर के दाम 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 19.38 डॉलर प्रति ओंस और सिल्वर स्पॉट प्राइस 1 फीसदी की गिरावट के साथ 19.36 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.
भारतीय वायदा बाजार में सोना सपाट
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना लाल निशान के साथ सपाट लेवल पर कारोबार कर रहा है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सोना 4 रुपये की गिरावट के साथ 49,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज सोना 49,314 रुपये पर ओपन हुआ था और यही दाम के आज का निचला स्तर पर भी है. वैसे एक दिन पहले सोना 49,443 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. जानकारों के अनुसार सोने के दाम में मंदी बनी रह सकती है.
चांदी में मामूली गिरावट
वहीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर चांदी 96 रुपये प्रति किलोग्राम पर गिरावट के साथ 57,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज चांदी 56,961 रुपये पर ओपन हुई थी और यही इसका लोअर लेवल भी है. एक दिन पहले चांदी 57,298 रुपये पर बंद हुई थी.
दिवाली तक बना रह सकती है मंदी
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोना और चांदी की कीमत में दीवाली तक मंदी बनी रह सकती है. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि फेड ने मीटिंग के दौरान साफ कर दिया है कि वो महंगाई को कम करने के लिए आगे भी आक्रामक रुख बनाए रखेगा. साफ है कि नवंबर के महीने में भी फेड 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है. जिसकी वजह से सोने के दाम में दबाव जारी रह सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दबाव की वजह से डॉलर के मुकाबले 82 रुपये के लो पर भी जा सकता है.
US Fed Rate Hike का असर, सोना और चांदी की कीमत में इजाफा, देखें लेटेस्ट प्राइस
धनतेरस पर 2,000 रुपये तक सस्ता हो सकता है सोना
इसका मतलब है कि धनतेरस और दिवाली तक सोने के दाम में दबाव देखने को मिल सकता है. अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार धनतेरस पर सोने के दाम 47,500 रुपये तक जा सकते हैं. इस साने का भाव 50 हजार के पार जाना संभव नहीं दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि अगर निवेशक सोने में निवेश करना चाहते हैं तो उनके लिए यह समय काफी अच्छा है. आने वाले दिनों में सोना मौजूदा लेवल से 2 हजार रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dhanteras 2022: धनतेरस पर 2,000 रुपये सस्ता मिल सकता है Gold, यहां देखें आज का भाव