आम भारतीयों के बीच सोना (Gold Investment) आज भी निवेश का बेहतरीन विकल्प माना जाता है. सोने की आसमान छूती कीमतों के बाद भी लोगों का इस पीली धातु के लिए आकर्षण कम नहीं हुआ है. आप भी अगर पारंपरिक निवेश के तरीकों में यकीन रखते हैं, तो गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) जेवर और सिक्कों की तुलना में ज्यादा आसान विकल्प है. फिजिकल गोल्ड को सुरक्षित रखना भी एक मुश्किल काम होता है, जबकि ईटीएफ में निवेश करने के बाद आपको इन चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. पिछले एक दशक में फिजिकल गोल्ड के साथ ही म्युचुअल फंज और गोल्ड ईटीएफ में निवेश का चलन बढ़ा है. आइए जनते हैं ऐसे गोल्ड ईटीएफ के बारे में जिनसे बेहतरीन रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

इन गोल्ड ETF का रिटर्न के मामले में रहा है शानदार रिकॉर्ड 
गोल्ड ईटीएफ की बात करें, तो पिछले एक साल में कई ईटीएफ ने बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. इनमें से कुछ ने तो निवेशकों को 40% तक रिटर्न दिया है. यूटीआई गोल्ड ईटीएफ ने एक साल में निवेशकों को 40 फीसदी का रिटर्न देकर मालामाल किया है. इसके बाद  एलआईसी म्यूचुअल फंड गोल्ड ईटीएफ का नंबर आता है. परफॉर्मेंस की बात करें, तो एडीएसी गोल्ड ईटीएफ तीसरे नंबर पर है. कोटक गोल्ड ईटीएफ का प्रदर्शन भी निवेशकों के चेहरे पर मुस्काल लेकर आया है. गोल्ड ईटीएफ में निवेश का चलन बढ़ने के पीछे एक वजह है कि इसमें निवेश करना बहुत आसान है और निवेशकों को इसकी सुरक्षा के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ता है.


यह भी पढ़ें: मिलिए उस बहादुर महिला से जिसने नौकरी छोड़ खोल ली पनीर की दुकान, अब करोड़ों की हैं मालकिन, जानें कैसे बनीं बिजनेस आइकन


क्या होते हैं गोल्ड ETF और कैसे करते हैं इसमें निवेश 
गोल्ड ईटीएफ एक तरह के शेयर ही होते हैं, क्योंकि ये शेयर बाजार में लिस्टेड फंड होते हैं. फिजिकल गोल्ड की कीमतों को यहां ट्रैक किया जाता है और एक यूनिट एक ग्राम गोल्ड के बराबर होती है. बाजार में सोने की कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव के मुताबिक इनकी कीमतें बदलती रहती हैं. जैसे एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) शेयरों को खरीदते और बेचते हैं ठीक उसी तरह इसे भी खरीद बेच सकते हैं. इसके लिए आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी है. पिछले 6 महीनो में शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है और इस दौरान गोल्ड ईटीएफ में खूब निवेश हुआ है. सोना आज भी निवेश का भरोसेमंद विकल्प है.


यह भी पढ़ें: आकाश अंबानी ने पिता मुकेश अंबानी के काम को लेकर कही बेजोड़ बात, बोले- 'वे अभी भी 2 बजे तक हर ईमेल का जवाब देते हैं'


(नोट: यहां मार्केट ट्रेंड के मुताबिक सामान्य जानकारी दी गई है. निवेश का फैसला अपने विवेक पर करें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
GOld investment tips top 10 gold etfs are giving tremendous returns more than physical gold know here 
Short Title
Gold Investment: सोने के सिक्कोंऔर ज्वेलरी को कहिए टाटा, छप्पर फाड़ रिटर्न के लि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
GOLD ETF Investment
Caption

गोल्ड ETF में निवेश से मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Date updated
Date published
Home Title

सोने के सिक्कों और ज्वेलरी को कहिए टाटा, छप्पर फाड़ रिटर्न के लिए इन GOLD ETF में करिए निवेश 
 

Word Count
485
Author Type
Author