डीएनए हिंदी: सोने और चांदी के दाम (Gold and Silver Price) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोना (Gold Price Today) जुलाई के हाई से करीब 2,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 2,400 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिराावट देखने को मिल चुकी है. गुरुवार को भी सोना करीब 500 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं चांदी भी 900 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो विदेशी बाजारों में सोना 24 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. वास्तव अमेरिका में 41 साल की सबसे बड़ी महंगाई आने से डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है, जिसकी वजह से सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है.
अमेरिकी बाजारों में सोना और चांदी धड़ाम
अमेरिका के कॉमेक्स बाजार में सोना और चांदी के दाम धड़ाम हो गए हैं. आंकड़ों पर बात करें तो गोल्ड वायदा 1.40 फीसदी यानी 24.30 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,711.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 21.74 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,713.77 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 18.76 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. सिल्वर स्पॉट के दाम 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 18.86 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
यह भी पढ़ें:- सरकार ने दी बड़ी राहत, पांच रुपये सस्तां हुआ पेट्रोल, डीजल में भी राहत
एमसीएक्स पर सोना टूटा
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आंकड़ों के अनुसार सोना शाम 4 बजकर 30 मिनट पर 442 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. कारोबारी सत्र के दौरान आज सोना 500 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 50,275 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचा था. जबकि 4 जुलाई के हाई से आज तक सोने के दाम में 2,000 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों के कहर की वजह से सोना 50 हजार रुपये ये नीचे भी जा सकता है.
यह भी पढ़ें:- Bill Gates की इस प्लानिंग से दौलत के मामले में हो जाएंगे Gautam Adani से पीछे
चांदी भी भारी गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखने को मल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी शाम 4 बजकर 30 मिनट पर 929 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 56,198 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान करीब 1000 रुपये ज्यादा की गिरावट के साथ 56,187 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर भी पहुंच गई थी. आंकड़ों के अनुसार जुलाई के हाई से चांदी करीब 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक नीचे आ चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gold And Silver Price: 10 दिन में 2,000 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में गिरावट जारी