डीएनए हिंदीः अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक कर उनके हाथ से सभी डील्स निकलती जा रही हैं और वे लगातार अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर होते जा रहे हैं. भहीने भर के अंदर वो अरबपतियों की लिस्ट के 25वें पायदान से भी बाहर खिसक गए हैं. अगर अभी की बात करें तो गौतम अडानी मात्र एक महीने में ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में चौथे स्थान से 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

Bloomberg Billionaires Index के अनुसार बुधवार यानी 22 फरवरी को गौतम अडानी को तगड़ा झटका लगा और उन्होंने 6 अरब डॉलर से ज्यादा की सम्पत्ति गवां दी. वहीं शेयर बाजार के दौरान एक बार फिर उनकी सभी कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान पर बिजनेस किया और इसमें सबसे ज्यादा गिरावट अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयरों में देखने को मिली. लगातार शेयरों में हो रही गिरावट के कारण उनकी संपत्ति 42.7 बिलियन डॉलर तक रह गई है और वे 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

लगातार हाथ से निकल रही है डील

गौतम अडानी की नेटवर्थ कम होने के साथ-साथ उनके हाथों से एक-एक कर के डील्स भी निकलती जा रही हैं. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरियंट सीमेंट ने अडानी पावर के साथ डील रद्द कर दी है.

 इसके साथ ही सीके बिड़ला ग्रुप ने इस बात की भी जानकारी दी कि अडानी ग्रुप इस डील के लिए जरूरी क्लीयरेंस लेने में अस्मर्थ रहा जिसके कारण सौदा रद्द कर दिया गया है. ओरिएंट सिमेंट और अडानी ग्रुप ने सितम्बर 2021 में  महाराष्ट्र के तिरोदा में एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाने को लेकर MoU साइन किया था. सीके बिड़ला ग्रुप के अनुसार इसकी भी टाइम निकल चुकी है. 

ऐसे में यदि अडानी ग्रुप के सौदों की लिस्ट देखें तो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से उन्हें एक महीने में तीन झटके लग चुके हैं. इसके अलावा इस हफ्ते की शुरुआत में गौतम अडानी ने पावर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड हिस्सेदारी की लिए बोली लगाने से भी मना कर दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gautam Adani looses 6 billion dollar in one day now orient cement cancelled deal with Adani Power Maharashtra
Short Title
गौतम अडानी के 'अच्छे दिन' चले गए? एक दिन में गंवाए 6 बिलियन डॉलर, लगातार कैंसल ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gautam Adani
Caption

Gautam Adani

Date updated
Date published
Home Title

गौतम अडानी के 'अच्छे दिन' चले गए? एक दिन में गंवाए 6 बिलियन डॉलर, लगातार कैंसल हो रहीं डील