डीएनए हिंदी: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में धीमी गति निवेश की शुरुआत से की. FPI ने 1 से 5 अगस्त 2023 में अब तक भारतीय इक्विटी में 2,034 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जुलाई माह में डेट (Debt), हाइब्रिड, डेट-वीआरआर (debt-VRR) और इक्विटी को ध्यान में रखते हुए कुल 46,618 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है. विश्लेषकों के अनुसार, पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन के दौरान एफपीआई (FPI) ने नकदी बाजार में 8,545 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. ऐसा लग रहा है कि 5 महीने की लगातार खरीदारी के बाद अब विदेशी निवेशक नेट सेलर्स बन गए हैं.
क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स?
FPI की के इन कदमों पर टिप्पणी करते हुए, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट डॉ. वी के विजयकुमार कहते हैं, '3 महीने तक निरंतर खरीदारी के बाद, एफपीआई भारतीय बाजार में नेट सेलर्स बन गए हैं... अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में 4% से ज्यादा की तेज बढ़ोतरी उभरते बाजारों में कैपिटल फ्लो के लिए निकट अवधि में नेगेटिव है. " उन्होंने आगे कहा कि, अगर अमेरिकी बांड यील्ड ऊंची बनी रहती है, तो FPI द्वारा बिक्री जारी. वे बताते हैं कि एफपीआई रणनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि उन्होंने आईटी शेयरों को खरीदना शुरू कर दिया है, जिन्हें वे पहले बेचते रहे हैं. इससे आईटी शेयरों में मजबूती आई है.'
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही सैलरी में बढ़ा सकती है DA
अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग है जिम्मेदार
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर- मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने बताते हैं कि हाल में इस आउटफ्लो के लिए ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) जिम्मेदार है. एजेंसी फिच (Fitch) ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को AAA से घटाकर AA + करने से यह आउटफ्लो की समस्या बनी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन स्कीम, अब वर्ल्ड क्लास बनेगा भारतीय रेलवे
विदेशी निवेशकों ने कितना पैसा किया इन्वेस्ट
जून 2023 में 19,22,900 करोड़ के शेयर खरीदने के बाद, एफपीआई ने जुलाई में फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में 11,51,400 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी. पिछले तीन महीनों के दौरान, एफपीआई भारतीय बाजार में लगातार खरीदार बने हुए हैं और उन्होंने 1,37,603 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अगस्त में अब तक की अवधि में विदेशी निवेशकों ने इंडियन डेट मार्केट में 1,151 करोड़ रुपये डालें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
FPI निवेशकों ने खरीदारी पर लगाया ब्रेक, अगस्त में भारतीय बाजार से निकालें 2,034 करोड़ रुपये