फोर्ब्स ने दुनिया के बिलियनेयर्स 2025 की लिस्ट जारी कर दी है.  इस साल अरबपतियों की संख्या ही नहीं बढ़ी, बल्कि उनकी संपत्ति भी काफी इजाफा हुआ है. Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में कुल 3,028 अरबपति हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 247 ज्यादा हैं. इन सभी अरबपतियों के पास 16.1 ट्रिलियन डॉलर संपत्ति पहुंच गई है. यह रकम पिछले साल के मुकाबले 2 ट्रिलियन डॉलर अधिक है.

फोर्ब्स बिलियनेयर्स 2025 लिस्ट के अनुसार, अमेरिका में सबसे ज्यादा 902 अमीर लोग रहते हैं. दूसरे स्थान पर चीन में 516 अरबपति और तीसरे स्थान पर भारत में 205 अरबपति हैं. अरबपतियों की सूची में LVMH के बर्नार्ड अर्नाल्ट से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. पिछले साल 233 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप पर थे. इस बार टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बाजी मारी है. वह दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं.  उनकी नेटवर्थ 342 बिलियन डॉलर पहुंच गई है.

दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट

  1. Tesla और SpaceX के फाउंडर एलन मस्क की नेटवर्थ: 342 बिलियन डॉलर
  2. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ: 216 बिलियन डॉलर
  3. अमेजॉन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जेप बेजोस की नेटवर्थ: 215 बिलियन डॉलर
  4. ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन की नेटवर्थ: 192 बिलियन डॉलर
  5. LVMH के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ: 178 बिलियन डॉलर
  6. अमेरिका के बिजनेसमैन वॉरेन बफे की नेटवर्थ: 154 बिलियन डॉलर
  7. गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज की संपत्ति: 144 बिलियन डॉलर
  8. 51 वर्षीय सर्गेई ब्रिन दुनिया की अमीरों की लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 138 बिलियन डॉलर है.
  9. फैशन और रिटेल जगत के दिग्गज अमानसियों ओर्टेगा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उनकी कुल संपत्ति 124 बिलियन डॉलर.
  10. अमेरिका के स्टीव बाल्मर की नेटवर्थ: 118 बिलियन डॉलर.

अंबानी-अडानी कौन से नंबर पर

फोर्ब्स बिलियनेयर्स 2025 लिस्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईश व्यक्ति हैं, जबकि दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में वो 18वां स्थान पर हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की कुल संपत्ति 92.5 बिलियन डॉलर है. वहीं, गौतम अडानी इस लिस्ट में 28वें स्थान पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 56.3 बिलियन डॉलर है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
forbes billionaires 2025 top 10 richest people in the world elon musk bernard arnault Mukesh ambani Gautam adani rank net worth
Short Title
आ गई अमीरों की लिस्ट, Bernard Arnault को पछाड़ ये शख्स बना सबसे धनवान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bernard arnault and Mukesh ambani
Caption

bernard arnault and Mukesh ambani

Date updated
Date published
Home Title

Forbes 2025: आ गई अमीरों की लिस्ट, Bernard Arnault को पछाड़ ये शख्स बना सबसे धनवान, जानें Adani-Ambani का नंबर
 

Word Count
367
Author Type
Author