डीएनए हिंदीः भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने अपने तीसरे तिमाही की इनकम रिपोर्ट जारी कर दी है और इसमें कंपनी ने 346.6 करोड़ रूपये के घाटे की बात कही है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि उसने 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशंस को बंद कर दिया है. इसको लेकर कंपनी ने कहा है कि इन शहरों का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं था इसलिए इसे बंद कर दिया गया है. 

कंपनी ने अपनी तीसरे तिमाही के रिपोर्ट में कहा, "मांग में मौजूदा मंदी अप्रत्याशित थी, जो फूड डिलिवरी प्रॉफिट में वृद्धि को प्रभावित कर रही है. लेकिन इसके बावजूद, हमें लगता है कि हम अपने मुनाफे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं."

बता दें कि जोमैटो देश भर में इस्तेमाल होने वाले पॉपुलर फूड डिलिवरी ऐप्स में से एक है और कंपनी ने हाल ही में अपने प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए गोल्ड सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. कंपनी ने 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशंस को उस समय बंद करने का फैसला लिया है जब यह 800 लोगों को नौकरी पर रखने की प्लानिंग कर रही है. 

225 छोटे शहरों में अब डिलिवरी नहीं करेगा Zomato

कंपनी ने अपने फाइनेंशियल अर्निंग रिपोर्ट में कहा कि जोमैटो ने जनवरी में 225 शहरों में फूड डिलिवरी सर्विस को बंद कर दिया है. जोमैटो के अनुसार दिसम्बर की तिमाही के कुल अर्निंग में इन शहरों की मात्र 0.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. इस कदम के बारे में बात करते हुए कंपनी ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों में इन शहरों का प्रदर्शन बहुत उत्साहजनक नहीं था, और हमें नहीं लगा कि इन शहरों में हमारे निवेश की वापसी होती. हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि किन शहरों में इसकी सुविधाओं को बंद किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
food delivery service Zomato looses Rs 346 crore in Q3 exits from 225 cities
Short Title
अब 225 शहरों में अब फूड डिलिवरी नहीं करेगा Zomato, कंपनी को हुआ 346.6 करोड़ का घ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zomato
Caption

Zomato

Date updated
Date published
Home Title

225 शहरों में बंद हुई Zomato की सर्विस, अब एक बटन दबाने पर नहीं आएगा खाना