डीएनए हिंदी: अगस्त में आरबीआई की एमपीसी (RBI MPC) की बैठक होने वाली है, उससे पहले ही बैंकों की ओर से एफडी रेट में इजाफा (FD Rate Hike) देखने को मिल रहा है. सोमवार यानी 18 जुलाई को दो प्राइवेट बैंक और एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की दरों में इजाफा किया है. जहां एसएफबी फिनकेयर (Fincare) ने अपनी एफडी की दरों में इजाफा किया है. वहीं दूसरी ओर फेडरल बैंक Federal Bank) और आईडबीआई फर्स्ट बैंक (IDBI First Bank) ने भी फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों (Fixed Deposit Rate) में बढ़ोतरी की है. जानकारों की मानें तो अगस्त के महीने में आरबीआई रेपो दरों में 0.35 फीसदी का इजाफा कर सकता है, जिसके बाद फिक्स्ड डिपोजिट के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि इन तीनों बैंकों ने एफडी रेट में कितनी बढ़ोतरी की है.
फिनकेयर एफडी रेट्स
2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नए रेट्स 18 जुलाई, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक वेबसाइट के अनुसार 15 महीने और 1 दिन से लेकर 18 महीने तक की मैच्योर होने वाली एफडी में इजाफा किया है. देखते हैं बैंक विभिन्न टेन्योर की एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है:-
- बैंक 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी ब्याज दर और 46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा.
- फिनकेयर एसएफबी 91 दिनों से 180 दिनों तक मैच्योर होने वाली जमा पर 4 प्रतिशत ब्याज दर देना जारी रखेगा.
- बैंक 181 दिनों से 364 दिनों तक मैच्योर होने वाली जमा पर 5.4 प्रतिशत ब्याज दर देना जारी रखेगा.
- 12 से 15 महीने की मैच्योर वाली एफडी पर 6.25 प्रतिशत ब्याज देना जारी रहेगा.
- बैंक अब 15 महीने से 18 महीने के बीच की मैच्योरिटी अवधि के साथ 6.90 प्रतिशत की दर से एफडीदे रहा है जो पहले 6.25 फीसदी थी.
- बैंक 18 महीने, 1 दिन से 36 महीने में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 6.50 फीसदी ब्याज दर और 36 महीने, 1 दिन से 42 महीने में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 7 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा.
- 42 महीने, 1 दिन से 59 महीने में मैच्योर होने वाली जमाओं पर, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर देता रहेगा.
- 59 महीने, 1 दिन से 66 महीने में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 7 प्रतिशत पर समान रहेगी.
- फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 66 महीने और 1 दिन से लेकर 84 महीने तक की परिपक्वता वाली एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दर प्रदान करना जारी रखेगा.
यह भी पढ़ें:- टैक्स फ्री होंगे 25 किलो से ज्यादा के आटा, दाल और चावल के पैकेट
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि हुई है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 18 जुलाई, 2022 से नई दरें प्रभावी हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि बैंक किस टेन्योर पर कितनी एफडी दरें प्रोवाइड करा रहा है:-
- बैंक 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दर देना जारी रखेगा.
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 30 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा.
- 91 से 180 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत ब्याज मिलना जारी रहेगा.
- 181 दिनों से एक वर्ष के बीच की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 5.75 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा.
- 1 वर्ष, 1 दिन से 499 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर, बैंक 6.25 प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना जारी रखेगा.
- बैंक ने अब 500 दिनों से 2 साल का एक नया कार्यकाल पेश किया है, जिसके लिए अब वह 6.50 प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करेगा.
- 2 साल 1 दिन - 3 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर बैंक अब 6.50 फीसदी की ब्याज दर का भुगतान करेगा जो पहले 6.25 फीसदी थी.
- 3 साल 1 दिन - 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना जारी रहेगा.
- 5 साल, 1 दिन या 10 साल के लिए जमा पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6 फीसदी ब्याज दर देना जारी रखेगा.
- बैंक अब 5 साल की टैक्स सेवर जमा पर आम जनता को 6.50 फीसदी ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी ब्याज दर प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें:- ये 6 प्राइवेट बैंक एक साल की एफडी पर 6 फीसदी रिटर्न कर रहे हैं वादा, यहां देखें पूरी डिटेल
फेडरल बैंक एफडी दरें
फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 18 जुलाई, 2022 से प्रभावी हैं. आइए आपको भी बताते हैं:-
- बैंक अब 6 महीने में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4.25 फीसदी की ब्याज दर देगा,
- फेडरल बैंक अब 9 महीने में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4.80 फीसदी की ब्याज दर देगा.
- बैंक अब एक साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर 5.45 फीसदी ब्याज दर देगा.
- दो साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.75 फीसदी ब्याज का भुगतान करेगा.
- 750 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर अब 6 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
- 3 साल से 6 साल में मैच्योर होने वाली एफडी सावधि जमा पर अब 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
- 2222 दिनों से लेकर 75 महीने तक की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर फेडरल बैंक अब 5.95 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है.
- बैंक अब 7 से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है.
- सीनियर सिटीजंस को अब फेडरल बैंक से 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 4.75 प्रतिशत से 6.40 प्रतिशत तक की ब्याज दर मिलेगी, इसके अलावा नियमित दर से 0.50 प्रतिशत अधिक है.
- फेडरल बैंक सीनियर सिटीजंस को 2222 दिनों से 75 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अधिकतम 6.60 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी.
- आम जनता को 750 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर अधिकतम 6 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Fixed Deposit Rate: इन तीन बैंकों ने बढ़ाई एफडी दरें, जानें कौन कराएगा ज्यादा कमाई