डीएनए हिंदी: जुलाई का महीना निवेशकों को काफी रास आ रहा है. जहां बाकी असेट्स क्लास में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं इक्विटी मार्केट (Share Market) में निवेशकों की मोटी कमाई हुई है. जुलाई के पहले हाफ में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुना कमाई देखने को मिली है, जबकि पांच सालों में समान अवधि में सबसे ज्यादा कमाई देखने को मिली है. अगर सेक्टर्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी से रिटर्न मिलता हुआ दिखाई दिया है. पहले 15 दिनों के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में डेढ़ फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी आंकड़ों से समझाने का प्रयास करते हैं कि जुलाई का पहला हाफ निवेशकों के लिए किस तरह से बेहतर रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
जुलाई के पहले हाफ में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 15 जुलाई तक 1.61 फीसदी का उछला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 1.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वैसे महीने के दूसरे हाफ की शुरूआत भी काफी अच्छी देखने को मिली है. निफ्टी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 16,210.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि सेंसेक्स 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 54,194.04 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price: रुपये में सुधार से सोने की बढ़ी चमक, यहां देखें लेटेस्ट प्राइस
निवेशक हुए मालामाल
जुलाई के पहले हाफ में निवेशकों को मोटी कमाई हुई है. वास्तव में निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ हुई होती है. बीएसई का मार्केट कैप पहले 15 दिनों में 8,08,343.99 करोड़ रुपये देखने को मिला है. जबकि पिछले साल 2021 की समान अवधि में यह आंकड़ा 4,30,954.97 करोड़ रुपये था. साल 2019 में यह निवेशकों को 4.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था. साल 2018 में निवेशकों को 8.84 लाख करोड़ रुपये जुलाई के पूरे महीने में कमाई हुई थी, जबकि पहले 15 दिन डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी. इसका मतलब है कि बीते पांच सालों में जुलाई के पहले हाफ में निवेशकों को इस साल सबसे ज्यादा कमाई हुई है.
बीते पांच साल में जुलाई में निवेशकों की कमाई का ट्रैक रिकॉर्ड
साल | पहले हाफ में इजाफा या नुकसान (करोड़ रुपये में) | पूरे महीने में फायदा या नुकसान (करोड़ रुपये में) |
2022 | 808,343.99 | |
2021 | 430,954.97 | 594,306.69 |
2020 | 196,586.72 | 728,101.37 |
2019 | - 445,692.97 | - 1,108,327.04 |
2018 | 160,061.59 | 884,897.75 |
आईटी सेक्टर को छोड़ सभी में तेजी
सेक्टरवाइज बात करें तो जुलाई के पहले हाफ में एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में सबसे बेहतर रिटर्न देखने को मिला है. एफसीजी में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं ऑटो सेक्टर 6 फीसदी की तेजी के साथ आगे बढ़ा है. बेसिक मटीरियल में 3.55 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. एनर्जी 2.42 फीसदी, हेल्थकेयर 3.92 फीसदी, मेटल 2 फीसदी और ऑयल एंड गैस 3.52 फीसदी उछले हैं. वहीं आईटी सेक्टर में पहले हाफ में करीब पांच फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें:- ये 6 प्राइवेट बैंक एक साल की एफडी पर 6 फीसदी रिटर्न कर रहे हैं वादा, यहां देखें पूरी डिटेल
जुलाई के पहले हाफ में इंडेक्स में कितनी तेजी
बेसिक मटीरियल | 3.55 फीसदी |
एनर्जी | 2.42 फीसदी |
एफएमसीजी | 6.99 फीसदी |
हेल्थकेयर | 3.92 फीसदी |
आईटी | - 4.89 फीसदी |
ऑटो | 6 फीसदी |
मेटल | 2 फीसदी |
ऑयल एंड गैस | 3.52 फीसदी |
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
निवेशकों को मालामाल कर गया जुलाई का पहला हाफ, पांच सालों में सबसे ज्यादा कमाई