डीएनए हिंदी: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस साल के टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में केंद्र सरकार ने टैक्स से खूब कमाई की है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के आंकड़ों की मानें तो इस साल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) में लगभग 20 प्रतिशत और GST कलेक्शन में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. सरकार को कॉर्पोरेशन टैक्स और इनकम टैक्स से भी इस साल खूब कमाई हुई है.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9,47,959 करोड़ रुपये था जो कि इस साल बढ़कर 11,35,754 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो पिछले साल सरकार को जीएसटी से 10,83,150 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इस साल अभी तक कुल 13,63,649 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हो चुका है.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक के पिता को PM आवास योजना में मिला घर?
The figures of Direct Tax collections for the Financial Year 2022-23, as on Dec 17 show that net collections are at Rs 11,35,754 Cr, compared to Rs. 9,47,959 Cr in the corresponding period of the preceding Financial Year, representing an increase of 19.81%: Ministry of Finance pic.twitter.com/TYrUFhKmCm
— ANI (@ANI) December 18, 2022
हर तरह के टैक्स में हुई बढ़ोतरी
इस वित्त वर्ष में एडवांस टैक्स कलेक्शन में भी लगभग 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस साल अभी तक 5,21,302 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स इकट्ठा किया जा चुका है. इसके अलावा, इस साल 2,27,896 करोड़ का रिफंड भी दिया गया है. आपको बता दें कि 17 दिसंबर 2022 तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11,35,754 करोड़ रुपये रहा है. इसमें 6,06,679 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेशन टैक्स और 5,26,477 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स है जिसमें सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट से कमाना चाहते हैं मुनाफा, Rakesh Jhunjhunwala के इन टिप्स को आज ही अपनाएं
वित्त वर्ष 2022-23 के तीन क्वार्टर के एडवांस टैक्स कलेक्शन की बात करें तो कुल 5,21,302 करोड़ रुपये जमा हए हैं. वित्त मंत्रालय ने बताया है कि इनकम टैक्स की फाइलिंग और रिटर्न मिलने की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है. 17 दिसंबर 2022 तक 96.5 प्रतिशत ITR वेरिफाई हो चुके हैं. रिफंड दिए जाने में भी 109 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पिछले साल की 1,35,191 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया था जबकि इस साल 17 दिसंबर तक ही 2,27,896 करोड़ रुपये का रिफंड दिया जा चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोदी सरकार ने इस साल खूब कमाया टैक्स, 25 पर्सेंट बढ़ गया GST कलेक्शन