भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि देश में पेट्रोल डीजल की कमी हो रही है. इसके साथ ही देश के कई इलाकों में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लगने की भी खबर आ रही है. अब इन दावों पर इंडियन ऑयल सामने आया है और बताया है कि देश में किसी भी ईंधन की कोई कमी नहीं है इसलिए पैनिक में आकर बिना जरूरत पेट्रोल डीजल खरीदने से बचें. 

यह भी पढ़ें- India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से सदमे में शेयर बाजार, खुलते ही 600 अंक टूटा Sensex

इंडियन ऑयल ने क्या कहा?

IOCL ने कहा कि इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं. घबराकर खरीदारी करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है. शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें. इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए बिना दिक्कत ईंधन की पहुंच सुनिश्चित होगी.

यह भी पढ़ें- युद्ध से पहले ही कंगाल हो गया पाकिस्तान, शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, भागने लगे निवेशक

इन राज्यों में घबराहट में की जा रही तेल की खरीदारी

पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में सबसे ज्यादा घबराहट में तेल की खरीदारी की गई. 8-9 मई की रात को पाकिस्तान की सेना के ड्रोन और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल करके भारत की पश्चिमी सीमा पर कई हमले किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तान के हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया है

यह भी पढ़ें- Fact Check: ऑपरेशन सिंदूर की वजह से क्या UGC ने रद्द किए यूनिवर्सिटी के एग्जाम्स? जानें वायरल दावों का सच

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान

बता दें बुधवार देर रात भारत के पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है. यह दो हफ्ते पहले पहलगाम में हुए एक घातक आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए लॉन्च किया गया था. भारत ने जहां आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया, वहीं पाकिस्तान बौखलाहट में एलओसी पर गोलीबारी कर रहा है. पाकिस्तान ने भारत के एक दर्जन से अधिक शहरों और कस्बों में भारतीय सैन्य ठिकानों और वायुसेना के अड्डों पर ड्रोन और मिसाइलों को छोड़ने की कोशिश की जिसे भारतीय सशस्त्र बल ने नाकाम कर दिया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Fact Check: Is there a shortage of petrol and diesel in the country admist INDIA Pakistan Situation Indian Oil IOCL told the truth
Short Title
Fact Check: क्या देश में हुई पेट्रोल-डीजल की कमी? Indian Oil ने बताया सच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Oil
Caption

Indian Oil

Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: क्या देश में हुई पेट्रोल-डीजल की कमी? Indian Oil ने बताया सच

Word Count
501
Author Type
Author