डीएनए हिंदी: लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने खरीद लिया है. इस टेकओवर के साथ ही ट्विटर में बदलाव हुए हैं. अब ट्विटर पर 'ब्लू टिक' (Blue Tick) के लिए लोगों को 8 डॉलर देने होंगे. एक तरफ एलन मस्क कमाई कर रहे हैं. वहीं अब एलन मस्क (Elon Musk) का निजी विमान अब सुर्खियां बटोर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक बेहतरीन निजी जेट, गल्फस्ट्रीम G700 खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है.
जानकारी के मुताबिक एलन मस्क को इस लग्जरी प्लेन की डिलीवरी 2023 की शुरुआत में हो सकती है. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान की कीमत 78 मिलियन डॉलर (लगभग साढ़े 6 अरब रुपये) है. G700 गल्फस्ट्रीम का एकदम नया विमान है. इसके केबिन की लंबाई 57 फीट से अधिक है और अधिकतम रेंज 7,500 समुद्री मील है. यह वह दूरी है जिस पर पायलटों को विश्व के घुमाव (Curvature) को ध्यान में रखना जरूरी होगा. इसका मतलब है कि विमान बिना दोबारा ईंधन भरे ऑस्टिन से हांगकांग तक के लिए उड़ान भर सकता है.
Green Hydrogen Car: एक किलो हाइड्रोजन में 400 किलोमीटर की दूरी होगी तय, जानिए क्या होगी कीमत?
अमेरिकी विमान निर्माता गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस कॉरपोरेशन (Gulfstream Aerospace Corporation) की वेबसाइट के अनुसार G700 इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन केबिन के साथ-साथ एकदम नया, हाई-थ्रस्ट रोल्स-रॉयस इंजन वाला विमान है. यह प्लेन एक ऊंचा सिमिट्री फ्लाइट डेक भी प्रदान करता है. दो रोल्स-रॉयस इंजनों से चलने वाले इस प्लेन में इसका अपना वाई-फाई सिस्टम है.
ED के नोटिस पर हेमंत सोरेन का बड़ा आरोप, आदिवासी कार्ड खेलकर बताया अपने खिलाफ साजिश
20 अंडाकार खिड़कियां 28″x 21″ के साइज में हैं, और दो शौचालय हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क के वर्तमान विमान, G650ER को G700 द्वारा बदले जाने का अनुमान है, जिसे अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था. मस्क यात्रा के लिए अक्सर एक निजी विमान का उपयोग करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
8$ में ब्लू टिक देने वाले Elon Musk ने खरीदा 646 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट