दुनिया के दिग्गज उद्योगपति और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने एक नया इतिहास रचते हुए सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 23 नवम्बर 2024 तक एलन मस्क की कुल संपत्ति 348 अरब डॉलर (लगभग 28 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार कर चुकी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सम्राट बनने का दावा जेफ बेजोस के पास था, लेकिन अब मस्क ने उसे पीछे छोड़ दिया है और इतिहास में सबसे समृद्ध व्यक्ति के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. 

टेस्ला और xAI में निवेश से बढ़ी संपत्ति
एलन मस्क की संपत्ति में यह बढ़ोतरी टेस्ला के शेयरों में हुई वृद्धि और उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI की कीमतों में इजाफे के कारण हुई है. पिछले एक साल में टेस्ला के शेयरों में 40% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे मस्क की कुल संपत्ति में 119 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. विशेष रूप से अमेरिकी चुनाव के बाद टेस्ला के भविष्य को लेकर वॉल स्ट्रीट में विश्वास बढ़ा है और ऑटोमैटिक वाहनों के लिए संभावित नियमों में बदलाव ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. 

इसके अलावा, मस्क की xAI कंपनी की कीमत अब 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है, जिससे मस्क की संपत्ति में और 13 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. यह कंपनी मस्क के तकनीकी साम्राज्य का अहम हिस्सा बन चुकी है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवाचार के लिए जानी जाती है. 

भविष्य में और बढ़ेगी संपत्ति
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में एलन मस्क की संपत्ति और बढ़ सकती है. डोनाल्ड ट्रंप से नजदीकियां,  नियामक नियमों में संभावित ढील, स्पेसएक्स के नए प्रोजेक्ट्स और xAI की बढ़ती मांग मस्क के कारोबार को और मजबूती दे सकते हैं.  इसके अलावा, स्पेसएक्स की परियोजनाओं में भी लगातार सफलता के संकेत मिल रहे हैं, जो मस्क के साम्राज्य को और विस्तारित कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025: 574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे, कब शुरू होगी नीलामी, जानिए सबकुछ


एलन मस्क के व्यवसाय और निवेश की दिशा इस समय दुनिया के सबसे प्रभावशाली और समृद्ध व्यवसायी के रूप में उभर रही है, और उनका साम्राज्य आने वाले दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालने के लिए तैयार है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
elon musk has made history becoming the richest person in the world tesla ceo bloomberg billionaires index
Short Title
Elon Musk ने रचा इतिहास, फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk
Caption

Elon Musk

Date updated
Date published
Home Title

Elon Musk ने रचा इतिहास, फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ 

Word Count
417
Author Type
Author