डीएनए हिंदीः देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपपियों में से एक आयशर मोटर्स का शेयर प्राइस (Eicher Motors Share Price) गुरुवार को 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया था. कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 3,260.85 रुपये पर गया, जबकि कारोबार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 3,175 रुपये पर था. वैसे इस कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और इस साल भी कंपनी ने निवेशकों को करीब 17 फीसदी का रिटर्न दिया है. लेकिन जो लंबे समय से इस शेयर के साथ हैं, उन्हें इस कंपनी ने करोड़पति तक बना दिया है. आंकड़ों की मानें तो इस शेयर ने निवेशकों को 20 साल में 400 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आंक़ड़ें क्या कहते हैं. 

20 सालों में 435 गुना का रिटर्न  
इस ऑटो स्टॉक ने इस साल यापर 2022 में समय में तेज उछाल दिया है, जिससे इसके शेयरधारकों को करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिला है. यह भारत में 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है क्योंकि यह वित्त वर्ष 2021 के पहले 9 महीनों में 1270 रुपये से 2500 रुपये के लेवल तक बढ़ गया. पिछले छह महीनों में, यह ऑटो स्टॉक लगभग 2600 से बढ़कर 3,260 रुपये प्रति स्तर हो गया है, इस अवधि में करीब 25 प्रतिशत की छलांग लगाई गई है. पिछले 10 वर्षों में, यह ऑटो स्टॉक लगभग 206 रुपये से बढ़कर 3,260 प्रति स्तर हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 1,482 फीसदी का रिटर्न मिला है. पिछले 20 वर्षों में, यह एनएसई पर 7.50 रुपये के स्तर से बढ़कर 3,260 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 43,366.66 प्रतिशत रिटर्न मिला है. इस अवधि में, हम कंपनी द्वारा विभिन्न वित्तीय वर्षों में घोषित किए गए डिविडेंड को शामिल नहीं कर रहे हैं.

यह कंपनी ने दे रही है आज से कमाई का मौका, ऑफर ऑन सेल के जरिए लेकर आ रही है आईपीओ

20 साल में बना दिया करोड़पति 
आयशर मोटर्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 1.25 लाख हो गई होती.  अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस ऑटो स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 15.82 लाख हो जाती. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 4.33 करोड़ रुपये हो गई होती. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Eicher Motors Share Price gave 433 times return in 20 years, made Rs 4.20 crore for one lakh
Short Title
इस ऑटो कंपनी ने 20 साल में दिया 433 गुना रिटर्न, एक लाख के बना दिए 4.20 करोड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Penny Stock
Date updated
Date published
Home Title

इस ऑटो कंपनी ने 20 साल में दिया 433 गुना रिटर्न, एक लाख के बना दिए 4.20 करोड़ रुपये