डीएनए हिंदी: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping tips) करना मानो एक ट्रेंड सा बन गया है. बच्चों से लेकर बड़े तक ऑनलाइन घर, ऑफिस में बैठे-बैठे अपने लिए जरूरत के सामान को ऑर्डर कर लेते हैं. लोगों की दैनिक आवश्यकताओं की अधिकांश वस्तुएं ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं. इसमें आपके खाने से लेकर, घर का राशन, कपड़े यहां तक की गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स भी ऑनलाइन मौजूद रहते हैं. आजकल ऐसे भी ऐप और वेबसाइटें मौजूद हैं जो मिनटो में आपके घर तक होम डिलीवरी प्रदान करती हैं. लोग ऑनलाइन शॉपिंग का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं क्योंकि यह बहुत सुविधाजनक है. हालांकि कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए हैं.ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपको बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. वरना हैकर्स मिनटों में आपके अकाउंट को सफाचट कर देंगे.

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कभी ना करें ये गलतियां

कभी ना सेव करें अपनी पेमेंट डिटेल्स
अक्सर ऐसा होता है कि जब आप किसी ऐप या वेबसाइट से अपने लिए कुछ आर्डर करते हैं तो वहां पर पहली बार पेमेंट डिटेल डालने पर आपको से पेमेंट या सेव कार्ड डिटेल का ऑप्शन सामने आता है. वह भी बताता है कि एक बार आपने कार्ड डिटेल सेव कर दी तो आपको बार-बार कार्ड डिटेल नहीं डालनी पड़ेगी. इससे आप जल्दी से अपनी शॉपिंग अगली बार कर सकते हैं और कार्ड डिटेल डालने में लगने वाले समय से बच सकते हैं.

आपको बता दें कि आपको कभी भी अपनी पेमेंट डिटेल किसी ऐप या वेबसाइट में सेव नहीं करनी चाहिए क्योंकि हैकर समय-समय पर बड़ी हो या छोटी वेबसाइट हो या ऐप, उन पर हैक करते रहते हैं और उनके डाटा से अपनी कमाई करते रहते हैं. ऐसे में अगर आपने अपनी पेमेंट डिटेल्स सेव कर रखी है तो हैकर्स आपके अकाउंट डिटेल्स को यूज करके मिनटों में उसे सफाचट कर देंगे.

शॉपिंग करने से पहले जरूर चेक करें वेबसाइट और ऐप
अक्सर ऐसा होता है कि मार्केट में नए-नए एप्स और वेबसाइट खुलते रहते हैं जो आपको सस्ते में सामान बेचने की कोशिश करते हैं और कस्टमर्स को लुभाते हैं. ऐसे में आपको और वेबसाइट और ऐप पर शॉपिंग करने से पहले चेक कर लेना है कि क्या वह ट्रस्टेड है? उस ऐप या वेबसाइट को लेकर लोगों के नेगेटिव रिव्यूज तो नहीं है?  कभी भी नई वेबसाइट और ऐप से प्रीपेड आर्डर नहीं मंगाने चाहिए. हमेशा कैश ऑन डिलीवरी (COD)  को चुनना चाहिए. ऐसा इसलिए ताकि अगर वह ऐप और वेबसाइट नकली हुए तो आपको पैसों से संबंधित कोई नुकसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: आधार नंबर से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट? ऐसे करें अपने आधार कार्ड को लॉक

सोशल नेटवर्किंग साइट से कभी ना करें ऑर्डर
ई-कॉमर्स साइट पर असर चीजों के दाम ज्यादा होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने सेलर से हर सामान की बिक्री पर कुछ परसेंटेज काट कर अपने पास रख लेता है. इसलिए आजकल आपने देखा होगा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर तेजी से शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ते जा रहा है. हालांकि ज्यादातर सोशल नेटवर्किंग साइट से आर्डर करने पर या तो आपको आर्डर सही नहीं मिलता है या जो आपने ऑर्डर किया होता है उसमें कमी निकलने पर उसे बेचने वाले ऑर्डर को लोग वापसी लेने से मना कर देते हैं. ऐसे में आपके पास सिवाय निराशा के और कोई चारा नहीं रह जाता है.

लिंक के जरिए कभी ना करे शॉपिंग
आपने अक्सर देखा होगा कि आपके व्हाट्सएप, टेलीग्राम और दूसरे सोशल मीडिया के जरिए आपके पास शॉपिंग के बेस्ट ऑफर आते रहते हैं. ऐसे में कई लोग उन लिंक पर क्लिक कर देते हैं जिससे स्कैमर्स को आपके फोन का पूरा एक्सेस मिल जाता है. वहीं कई बार उन लिंक के जरिए आप फेक वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जहां आप अपनी डिटेल्स डालते हैं और स्कैमर्स इसका फायदा उठा लेते हैं.

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रेन टिकट में देता है 75% तक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं इस सुविधा का लाभ 

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ध्यान रखें बातें
इसलिए जब कभी भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें तो इस बात का ध्यान रखें कि जिस भी प्लेटफार्म से आप शॉपिंग कर रहे हैं वह एक ट्रस्टेड ऐप है या वेबसाइट हो. जिस पर कैश ऑन डिलीवरी और ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन हो. इसके अलावा वह वेबसाइट कानूनी नियमों का पालन करती हो. उस वेबसाइट का हेल्पलाइन नंबर और हेल्पलाइन इमेल आईडी पूरी तरह से काम करती हो आदि.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Do not make these mistakes during online shopping otherwise scammers will steal money from your bank account
Short Title
Online Shopping करते समय कभी ना करें ये गलतियां, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
online shopping scam
Date updated
Date published
Home Title

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कभी ना करें ये गलतियां, वरना अकाउंट हो जाएगा सफाचट

Word Count
761