JioPhone in 699 Rupees: मुकेश अंबानी ने अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए दिवाली गिफ्ट दिया है. उन्होंने JioBharat 4G Phone की कीमत में 30 प्रतिशत की बड़ी कटौती कर दी है. इनता ही नहीं
कंपनी ने 899 रुपये और 3599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ 3350 रुपये के बेनिफिट देने का ऐलान किया था.
123 रुपये का रिचार्ज प्लान
मुकेश अंबनी के इस ऐलान के बाद JioBharat 4G Phone की कीमतों पर ये कटौती सीमित समय के लिए की गई है. इस सीमित अवधि के दौरान 999 रुपये का जियोभारत मोबाइल फोन अब 699 रुपये की विशेष कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है. दूसरी तरफ जियोभारत फोन में 123 रुपये का रिचार्च कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Israel Iran War: ईरान पर हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू की हुंकार, 'पलटवार की सोचना भी मत'
ये सुविधाएं है उपलब्ध
इस रीचार्ज में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, 14 जीबी डेटा भी साथ मिलेगा. 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर और नई फिल्में, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल भुगतान, QR कोड स्कैन जैसी सुविधाएं जियोभारत 4जी फोन में उपलब्ध हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुकेश अंबानी का दिवाली गिफ्ट, लिमिटेड पीरियड के लिए मात्र 699 रुपये में मिल रहा जियो फोन