डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने रेलवे के 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को दिवाली तोहफा देते हुए 78 दिन के बोनस का ऐलान कर दिया गया है. केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस से बातचीत करते हुए इसका ऐलान किया है. कैबिनेट की ओर से इस फैसले पर पहले ही मुहर लग गई थी, लेकिन ऐलान बुधवार को किया गया है. इस बोनस का फायदा नॉन गजेटिड रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा. आपको बता दें कि इससे पहले करीब 11.27 लाख कर्मचारियों को ये बोनस दशहरे से पहले देने का प्लान था, लेकिन अब इसे दिवाली से कुछ दिन पहले देने का फैसला दिया गया है. 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा. यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी.

Diwali Muhurat Trading 2022: यहां पढ़ें डेट, शेयर बाजार टाइमिंग और दूसरे डिटेल

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की तेल विपणन कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया गया है ताकि बढ़ती कीमतों का बोझ आम लोगों पर न पड़े.

IMF ने क्यों कहा— दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत मजबूत इकोनॉमी? 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, 2022 को मंजूरी दे दी है, जो बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 में संशोधन करना चाहता है. इसमें 97वें संवैधानिक संशोधन के प्रावधान शामिल होंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Diwali Bonus: Diwali gift to railway employees, will get 78 days bonus
Short Title
Diwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, मिलेगा 78 दिन का बोनस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अगर आपके पास है प्लेटफॉर्म टिकट तो बिना टिकट भी यात्रा कर सकते हैं आप.
Caption

प्लेटफॉर्म टिकट आपकी मुश्किलें आसान कर सकता है. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Diwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, मिलेगा 78 दिन का बोनस