इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. माना जा रहा है कि मार्च में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए भत्ता को बढ़ाने का ऐलान कर देगी.  केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है और अप्रैल में इसका भुगतान होगा. केंद्र सरकार के कर्मियों को एकमुश्त एरियर के तौर पर अच्छी रकम हाथ लगेगी, क्योंकि बढ़ा हुआ डीए भत्ता 1 जनवरी 2024 से ही लागू होगा. अगर आप सोच रहे हैं कि कितना एरियर मिलेगा और इसका कैलकुलेशन कैसे होगा, तो इन सारे सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे. 

उम्मीद की जा रही है कि होली से पहले सरकार महंगाई भत्ते (dearness allowance) में बढ़ोतरी को मंजूरी देगी. इस मंजूरी के बाद केंद्रीय कर्मियों को तीन महीने का पैसा भी एकमुश्त मिलेगा. मतलब जनवरी से मार्च 2024 का एरियर भी उन्हें मिलेगा. इस तरह से एक साथ अच्छी रकम कर्मचारियों के हाथ में आएगी. आइए जानते हैं कि यह एरियर कितना हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: पेटीएम को सरकार करने जा रही है बंद? सारे सवालों के जवाब यहां जान लें  

इस तरीके से तय होता है फाइनल एरियर 
1 जनवरी 2024 से यह एरियर लागू होगा. 3 महीने के एरियर (arrear) का फायदा सभी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों को मिलेगा. एरियर तय करने के लिए नए वेतनमान में पे-बैंड के हिसाब से महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन किया जाएगा. लेवल-1 पर कर्मचारियों का ग्रेड पे 1800 रुपए होता है. इसमें बेसिक पे 18000 रुपए होती है. इसके अलावा, इसमें ट्रैवल अलाउंस (TPTA) भी जुड़ता है. इसके बाद ही फानइल एरियर तय होता है.

ऐसे होगा एरियर का कैलकुलेशन

यह भी पढ़ें: पीएटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI ने क्यों लिया एक्शन, क्या है रडार पर आने की वजह?  

पे-बैंड से तय होती है सैलरी
7वें पे कमिशन के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को लेवल 1 से लेवल 18 तक अलग-अलग ग्रेड-पे में बांटा गया है. ग्रेड-पे और ट्रैवल अलाउंस के आधार पर महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन होता है. लेवल 1 में न्यूतनम सैलरी 18,000 रुपए से शुरू होकर अधिकतम सैलरी 56,900 रुपए होती है. लेवल-2 से 14 तक ग्रेड-पे के हिसाब से सैलरी अलग होती है. लेवल-15, 17, 18 में कोई ग्रेड-पे नहीं होता. यहां सैलरी फिक्स्ड होती है. लेवल-15 में न्यूनतम बेसिक सैलरी 182,200 रुपए होती है, वहीं अधिकतम सैलरी 2,24,100 रुपए होती है. लेवल-17 में बेसिक सैलरी 2,25,000 रुपए फिक्स्ड है. लेवल-18 में भी बेसिक सैलरी 2,50,000 रुपए फिक्स्ड है. लेवल 18 में कैबिनेट सेक्रेटरी की सैलरी आती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
da hike calculation central government employees to get 3 months da arrears from january 2024 
Short Title
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में बढ़ोतरी के बाद मिलेगा इतना पैसा 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DA Hike Calculation
Caption

DA Hike Calculation

Date updated
Date published
Home Title

केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में बढ़ोतरी के बाद मिलेगा इतना पैसा 
 

Word Count
441
Author Type
Author