डीएनए हिंदी: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price) और इथेरियम के दाम (Ethereum Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. जहां बिटकॉइन 19 हजार डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर इथेरियम की कीमत में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. अगर बात ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट (Gloabal Crypto Market) करें तो बीते 24 घंटे में 5 फीसदी से ज्यादा के नुकसान के साथ एक ट्रिलियन से नीचे आते हुए 986 बिलियन डॉलर पर है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency Price Today) कितने पर कारोबार कर रही हैं.
Bitcoin Price में गिरावट
बीते 24 घंटे में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम में 5.64 फीसदी की गिरावट के साथ 18,707 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. जबकि बीते एक हफ्ते में क्रिप्टोकरेंसी करीब 7 फीसदी नीचे आ चुकी है. एक महीने में बिटकॉइन की कीमत में 19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. बीते 6 महीने में बिटकॉइन 51 फीसदी और साल 2022 में 60 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
Gold Silver Price Today : फिर धड़ाम हुआ सोना और चांदी, जानें कितने सस्ते हुए दोनों मेटल
Ethereum भी हुआ धड़ाम
वहीं दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ 1,503 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. इथेरियम में बीते एक हफ्ते में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. एक महीने में इथेरियम 9 फीसदी तक टूट चुकी है. बीते 6 महीने में इथेरियम के दाम 39 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. जबकि मौजूदा साल 2022 में इथेरियम के दाम 58 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं.
Dogecoin और Shiba Inu में भी गिरावट
दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. डॉजकॉइन 7.44 फीसदी की गिरावट के साथ 0.05851 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर शीबा इनु भी गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. शीबा इनु की कीमत में 5.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 0.00001196 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.
Apple का ‘For Out‘ इवेंट आज, जानें किस समय होगा शुरू, कैसे देखें लाइवस्ट्रीम
दुनिया की बाकी करेंसी का हाल
क्रिप्टोकरेंसी का नाम | गिरावट (फीसदी में ) | कीमत (डॉलर में) |
बीएनबी | 6.07 | 263.31 |
एक्सआरपी | 5.21 | 0.3171 |
कार्डानो | 8 | 0.4596 |
सोलाना | 5.69 | 30.93 |
पॉल्काडॉट | 8.63 | 6.89 |
पॉलीगन | 9 | 0.8063 |
एवालांशे | 8.47 | 18.29 |
इथेरियम क्लासिक | 15.33 | 34.08 |
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Cryptocurrency Price Today, 7 September 2022: साल 2022 में 50 फीसदी से ज्यादा गिरे बिटकॉइन और इथेरियम के दाम, देखें लेटेस्ट प्राइस