दुनिया के बडे़ और सफल व्यापारियों में रतन टाटा का नाम आता है. भारत समेत दुनिया भर में लोग रतन टाटा को जानने हैं. उनके निधन के बाद उनकी वसीयत के अनुसार संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान दिया गया है. उनकी कुल संपत्ति 3,800 करोड़ रुपये आंकी गई जो कई जगहों पर कई हिस्सों में दान की गई है. इस संपत्ति के हकदार रतन टाटा के भाई, उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी, उनके सहयोगी ताथ कई ऐसे संस्थान हैं जो कि समाज सेवा में काम करते हैं. आइए जानते है कि रतन टाटा की वसीयत में किस-किसको मिला हिस्सा

3800 करोड़ की संपत्ती का बंटवारा
उनकी कुल संपत्ति लगभग 3,800 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें टाटा सन्स के शेयर और अन्य संपत्तियां शामिल हैं. इस संपत्ति के अधिकांस हिस्से की बात करें तो ये 'रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन' और 'रतन टाटा एंडोमेंट ट्रस्ट' को दान दिया गया है. ये पूरा पैसा केवल और केवल समाज सेवा के काम आएगा.  ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक बची अन्य संपत्ति जिसमें बैंक एफडी, वित्तीय साधन, घड़ियां और पेंटिंग्स शामिल हैं, का एक-तिहाई हिस्सा उनकी सौतेली बहनों शिरीन जेजीभाय और डीना जेजीभाय को मिलेगा. 

कर्मचारी को भी मिलेगी संपत्ती
वहीं इसका एक तिहाई हिस्सा मोहनी एम दत्ता को मिलेगा. मोहनी एम दत्ता टाटा ग्रुप की पूर्व कर्मचारी और रतन टाटा की करीबी भी थी. उनके भाई जिमी नवल टाटा को जूहू के बंगले का हिस्सा वहीं करीबी दोस्त मेहली मिस्त्री को अलीबाग की प्रॉपर्टी और तीन बंदूकें (जिनमें एक .25 बोर की पिस्तौल भी शामिल है) मिलेंगी. इनता ही नहीं उन्होंने पालतू जानवरों के लिए 12 लाख के फंड का इंतजाम भी कर रखा था. इसमें से हर जानवर को हर तीन महीने में 30,000 रुपये मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें-जानिए कहां रहते हैं प्रिंस टूसी, जो खुद को बताते हैं मुगल बादशाह अकबर का वंशज, Taj Mahal पर ठोकते हैं मालिकाना दावा

कब होगा बंटवारा
उनके सहायक शंतनु नायकुडू का छात्र ऋण और पड़ोसी जेक मालाइट का ब्याज-मुक्त एजुकेशन लोन को माफ कर दिया गया है. उनकी वसीयत के अनुसार, सेशेल्स की जमीन 'आरएनटी एसोसिएट्स सिंगापुर' को मिलेगी. जिमी टाटा को चांदी के सामान और कुछ ज्वैलरी मिलेंगी, जबकि सिमोन टाटा और नोएल टाटा को जुहू प्रॉपर्टी का बाकी हिस्सा मिलेगा. अभी इस संपत्ति का बंटावारा होने में करीब 6 महीने का समय लग सकता है क्योकिं जब कोर्ट में वसीयत की पुष्टी नहीं हो जाती तब बंटवारा नहीं होगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
business ratan tata donated a large part of his property see who got
Short Title
रतन टाटा की करीब 4000 करोड़ की संपत्ति की गई दान, जानिए किसे मिली, कौन है उनका इ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ratan tata
Caption

Ratan tata 

Date updated
Date published
Home Title

रतन टाटा की करीब 4000 करोड़ की संपत्ति की गई दान, जानिए किसे मिली, कौन है उनका इनता खास?

Word Count
420
Author Type
Author