इस साल के बजट (Budget 2025) में रक्षा विभाग के लिए क्या प्रावधान होंगे, इस पर पूरी दुनिया की ही नजर रहेगी. भारत अपनी सैन्य क्षमता का लगातार विस्तार कर रहा है. साथ ही, पाकिस्तान की चालाकी और चीन के साम्राज्यवादी मंसूबों को समझते हुए भारतीय सेना के लिए अपनी ताकत और क्षमता में विस्तार की जरूरत है. माना जा रहा है कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) रक्षा बजट बढ़ाने के साथ ही डिफेंस सेक्टर के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है.
रक्षा बजट का किया जा सकता है विस्तार
पिछले वित्त वर्ष में रक्षा बजट 6.21 लाख करोड़ रुपये था और अब इसमें और इजाफा हो सकता है. वित्त मंत्री बजट 2025 में रक्षा बजट को बढ़ाकर 7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा सकती हैं. इसके अलावा, बजट में पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए भी कल्याण कोष में इजाफा किया जा सकता है. इसके अलावा, साइबर खतरों को देखते हुए रक्षा बजट में एक हिस्सा डिजिटल सुरक्षा उपायों के लिए भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Baghpat News: बागपत में बड़ा हादसा, निर्वाण महोत्सव के दौरान मंच ढहने से 7 की मौत, 50 श्रद्धालु घायल
डिफेंस सेक्टर में दिखेगी मेक इन इंडिया की झलक
सीमा पर आ रही चुनौतियों को देखते हुए सीमा सुरक्षा बलों के लिए भी फंड बढ़ाया जा सकता है. लंबे समय से सीमा सुरक्षा बलों के लिए बजट में ज्यादा राशि आवंटित किए जाने की मांग होती रही है. रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी हथियारों के निर्माण के लिए मेक इन इंडिया पहल को और मजबूती देने की कोशिश होगी. इसके लिए रिसर्च और अनुसंधान विभाग के लिए आवंटित राशि बढ़ाई जा सकती है. इससे हथियारों के लिए भारत की विदेशों पर निर्भरता कम होगी और देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें: बजट के बाद सोने की कीमतों में आएगी तेजी? गोल्ड कस्टम ड्यूटी को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
इस बार के बजट में डिफेंस सेक्टर को मिल सकती हैं ये बड़ी सौगात, वित्त मंत्री कर सकती हैं ये बड़े ऐलान