डीएनए हिंदी: आज सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने वाली हैं. ऐसे में कुछ ही देर में वह संसद पहुंच जाएंगी. इससे पहले उनके सहयोगी और वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड एक मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां आज अहम दिन को लेकर पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने बजट को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि देश का बजट आम आदमी को राहत पहुंचाने वाला होगा.

दरअसल, मंदिरा में पूजा करने के बाद जब भागवत कराड बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि आज वित्तमंत्री 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. उसके पहले उनके नेतृत्व में हम 9 बजे राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे. 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की मीटिंग होगी.

बजट  2023 LIVE: राष्ट्रपति से मिलीं निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री के पिटारे में क्या होगा खास, देशभर की टिकी निगाहें

बजट 2023 को लेकर वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा है कि देश का बजट आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला होगा. बता दें कि इस बार लोग इनकम टैक्स में ज्यादा छूट के साथ जीएसटी में कटौती और पेट्रोल डीजल की कीमतों समेत रसोई गैस के बढ़ते दामों के कम होने की उम्मीदें लगा के बैठे हैं. देश की जनता महंगाई से त्रस्त नजर आ रही है. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि वित्त राज्यमंत्री के कहे अनुसार आम आदमी की कितनी उम्मीदें पूरी होती हैं. 

क्या मिलेगी आम आदमी को राहत, जानें प्लेटफॉर्म टिकट से लेकर ट्रेन के किराये तक किन चीजों पर पड़ेगा असर

आज के कार्यक्रम की बात करें तो वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी सुबह 8:30 के आसपास अपने आवास से नॉर्थ ब्लॉक यानी वित्त मंत्रालय के लिए निकल गई थीं. यहां से वो बजट की कॉपी लेकर राष्ट्रपति से मिलने पहुंचेंगी, जहां वो उनसे बजट पर आधिकारिक मंजूरी लेंगी. इसके बाद वह फिर संसद जाएंगी कैबिनेट मीटिंग के लिए. 10 बजे पीएम मोदी कैबिनेट की मीटिंग लेंगे, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी और फिर 11 बजे पूरे देश के सामने संसद में बजट पेश किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
budget 2023 bhagwat karad went temple assured fulfill expectations common man
Short Title
Budget 2023 से पहले वित्त राज्य मंत्री का बड़ा बयान, आम आदमी की उम्मीदें पूरी कर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
budget 2023 bhagwat karad went temple assured fulfill expectations common man
Date updated
Date published
Home Title

Budget 2023 से पहले वित्त राज्य मंत्री का बड़ा बयान, आम आदमी की उम्मीदें पूरी करने का दिया भरोसा