डीएनए हिंदी: पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिड टॉप-10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में कमी देखी गई. इन कंपनियों को कुल 74,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इस बीच तीन व्यवसायों ने महत्वपूर्ण लाभ कमाया है, जिसमें एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निवेशकों को सबसे अधिक लाभ हुआ है.

HDFC और ICICI बैंक की खराब हुई हालत
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह 7 कंपनियों के जॉइंट मार्केट कैपिटलाइजेशन में 74,603.06 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इनमें सबसे ऊपर एचडीएफसी (HDFC) बैंक रहा है. बैंक की वैल्यू में 25,011 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है. इससे बैंक का मार्केट कैप गिरकर 12,22,392.26 करोड़ रुपये हो गया है. एक अन्य कंपनी जो बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है उसका भी अपने निवेशकों को चौंकाने वाला इतिहास रहा है. हम बात कर रहे हैं ICICI बैंक की, इसने भी निवेशकों को झटका दिया है. इस बैंक की मार्केट वैल्यू में 12,781 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसका मार्केट कैप अब  6,66,512.90 करोड़ रुपये हो गया है.

इन कंपनियों के निवेशकों को भी लगा झटका
बीएसई-लिस्टिड कंपनियों में अगला नाम टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का है. जिसका मार्केट कैप पिछले सप्ताह में गिरा है. एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,096.48 रुपये घटकर 4,86,812.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का मार्केट कैप 7,726.3 करोड़ रुपये घटकर 5,59,159.71 करोड़ रुपये रह गया, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन 10,396.94 करोड़ रुपये घटकर 5,87,902.98 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस का मार्केट कैप (MCap) 2,656.13 करोड़ रुपये घटकर 5,69,406.39 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप (MCap)  4,935.21 करोड़ रुपये घटकर 4,27,996.97 करोड़ रुपये पर पहुंचा.

ये भी पढ़ें: आज से महंगे टमाटर से आजादी, सरकार ने घटाए दाम, जानें नई कीमतें

रिलायंस-टीसीएस निवेशकों को हुआ मुनाफा
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले हफ्ते अपने निवेशकों को 25,607.85 करोड़ रुपये का मुनाफा दिया. जबकि एचडीएफसी-आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसी कंपनियों के निवेशकों को नुकसान हुआ है. इससे कंपनी का रिलायंस एमकैप बढ़कर 17,23,878.59 करोड़ रुपये हो गया.

टाटा ग्रुप की सदस्य कंपनी टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 2,579.64 करोड़ रुपये बढ़कर 12,62,134.89 करोड़ रुपये हो गया, जिससे वह निवेशकों को फायदा पहुंचाने के मामले में दूसरे स्थान पर है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में निवेशकों ने पैसा कमाना जारी रखा और इसका मार्केट कैप (MCap) 847.84 करोड़ रुपये तक बढ़  5,12,451.22 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के पार जाएगा TATA का ये शेयर जिसने लोगों को दिया 1800% से ज्यादा का मुनाफा

ग्राहको के लिए मूल्यवान साबित हुई रिलायंस
शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव के परिणामस्वरूप टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बदल गया है, लेकिन इसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस अपनी तेजी से कमाई करने की वजह से टॉप पर बनी हुई है. इसके अतिरिक्त, उस लिस्ट में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के नाम भी शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
bse listed top 7 company hdfc bank ICICI Bank and ITC Mcap fall and mukesh ambani reliance and TATA got profit
Short Title
इन कंपनियों के डूबे 74,000 करोड़ तो वहीं Tata-Reliance ने कराई निवेशकों की चांदी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
share market
Date updated
Date published
Home Title

इन  कंपनियों के डूबे 74,000 करोड़ रुपये तो वहीं Tata-Reliance ने कराई निवेशकों की चांदी  

Word Count
526