डीएनए हिंदी: बैंकों के आने के बाद से आज ज्यादातर लोग अपना पैसा बैंक (Bank Meaning in Hindi) में रखते हैं. कई लोगों का मानना है कि बैंकों में पैसे को रखने से न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहता है बल्कि उस पर आपको अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है.  इसलिए लोग बैंकों में एफडी और अन्य प्लान भी ले लेते हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता हो या आपकी सैलरी सब बैंक के जरिए ही आती है. बैंक से आपको पासबुक, चेक, ATM, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. अब इसके बाद भी अगर आपको ये लगता है कि Bank का हिंदी नाम बैंक ही है तो जरा रुक जाइए. हालांकि कई लोग हिंदी में बैंक लिखते हैं लेकिन ये इसका शुद्ध नाम नहीं है. आखिर फिर  Bank को हिंदी में क्या कहते हैं आइए जानते हैं.


 बैंक को हिंदी में क्या कहत हैं?
आप सोच रहे होंगे कि हमने आपसे ये कैसा सवाल पूछ लिया. आमतौर पर लोग Bank के लिए हिंदी में बैंक शब्द का ही यूज करते हैं. मगर आपकी जानकारी लिए बता दें कि बैंक को हिंदी में 'अधिकोष' (Adhikosh) कहा जाता है.  अधिकोष का प्रमुख कार्य ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखना होता है. अपने कस्टमर के पैसों को सुरक्षित रखने के अलावा अधिकोष आपके कीमती सामान और दस्तावेजों के लिए लॉकर की सुविधा भी प्रदान करते हैं. आपने बैंक के बारे में तो जान लिया. आइए अब बैंक से जुड़े कुछ और शब्दों के बारे में जानते हैं. 

ये भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट का बढ़ रहा है रूतबा, UPI के इस्तेमाल में हुई बढ़ोतरी

ATM को हिंदी में क्या कहते हैं?
एटीएम के जरिए आप कभी भी कहीं भी कैश या डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. ये ATM आपको बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही मिल जाता है. क्या आपने सोचा है इस एटीएम को हिंदी में क्या कहते हैं नहीं तो चलिए बताते हैं. ATM की फुल फॉर्म होती है Automated Teller Machine जिसे हिंदी में स्वचालित गणक यंत्र कहते हैं.


ये है Cheque हिंदी में अर्थ....
बैंक में यूज होने वाला चेक (Cheque in Hindi) इतना कॉमन वर्ड है कि हर किसी की जुबां पर रहता है. चेक का इस्तेमाल लोग ज्यादातर बड़ी पेमेंट के लिए करते हैं या फिर भविष्य में की जाने वाली पेमेंट के लिए इसका प्रयोग करते हैं. आपने कभी सोचा है कि चेक को हिंदी में क्या कहते हैं. अगर आपका जवाब नहीं है तो चलिए आपको बता देते हैं कि चेक को हिंदी में धनादेश कहते हैं. 

Credit Card को हिंदी में क्या कहते हैं
क्रेडिट कार्ड को हिंदी में उधार पत्रक (Credit Card in Hindi)कहते हैं. यह एक छोटा प्लास्टिक कार्ड होता है जिसके प्रयोग से ग्राहक वर्तमान में कोई पेमेंट कर उसका भुगतान बैंक को भविष्य में करता है. लोग इसकी मदद से एक तरह का अल्पकालीन लोन लेते हैं. बैंक द्वारा एक तय सीमा में भुगतान कर देने पर खर्च की गई राशि पर कोई ब्याज भी नहीं चुकाना होता.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी कंपनी AMD भारत में करेगी 400 मिलियन डॉलर का निवेश, जानिए क्या है पीएम मोदी का मास्टर प्लान 

Deemand Draft को हिंदी में क्या कहते हैं
अक्सर आपने लोगों को डिमांड ड्राफ्ट कहते हुए सुना होगा. कई लोग डिमांड ड्राफ्ट को DD भी कहते हैं जिसे बैंक द्वारा जारी किया जाता है. इसका इस्तेमाल एक व्यक्ति से किसी दूसरे संस्थान को पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते है. यह अधिकतर सरकारी कार्यों में इसका प्रयोग किया जाता है. हिंदी में डिमांड ड्राफ्ट को मांग मसौदा कहा जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bank related words ATM Cheque credit card demand drafts hindi meaning will blow your mind
Short Title
Bank से ATM तक इन 5 शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं, जानकर चकरा जाएगा दिमाग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bank Related Word Meanings in Hindi
Date updated
Date published
Home Title

बैंक से लेकर एटीएम तक इन 5 शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं, जानकर चकरा जाएगा आपका दिमाग