डीएनए हिंदी: बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को 5.50 फीसदी प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर के साथ 444 दिनों की टर्म डिपोजिट स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजंस को प्रति वर्ष 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. बैंक की ओर से आए बयान के अनुसार सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ने कहा कि यह स्पेशल टर्म डिपोजिट स्कीम 7 सितंबर 2022 को मनाए जाने वाले बैंक के आगामी 117 वें स्थापना दिवस के मौके पर शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य नीतिगत दरों में बदलाव के लाभों को आम लोगों तक पहुंचाना है. विशेष रूप से, यह ऑफर बैंक की सभी शाखाओं और इंटरनेट बैंकिंग और बीओआई मोबाइल ऐप सहित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. हालांकि, ऑफर सीमित अवधि के लिए वैध है. स्पेशल टर्म डिपोजिट के तहत सीनियर सिटीजंस को 0.50 फीसदी प्रति वर्ष का अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा. 

टर्म डिपोजिट पर बढ़ाई ब्याज दर 
साथ ही, बैंक ने विभिन्न अवधियों की टर्म डिपोजिट्स पर अपने आरओआई को 40 आधार अंकों तक बढ़ा दिया है. बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर 23 जून से संशोधित की गई है. बैंक 444 दिनों के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दर प्रदान करेगा. यह मैच्योरिटी बकेट में उच्चतम दर होगी. 5.40 फीसदी की ब्याज दर 445 दिनों से लेकर 3 साल से कम के कार्यकाल पर दी जाती है. इस बीच, 3 साल से ऊपर और 10 साल तक के कार्यकाल पर 5.35 फीसदी की ब्याज दर लागू होती है.

5000 रुपये हुआ दिल्ली से पटना का टिकट, मात्र 1400 रुपये में पहुंच जाएंगे वियतनाम 

सीनियर सिटीजंस को मिलेगा कितना फायदा 
1 वर्ष से 443 दिनों के कार्यकाल पर बैंक ऑफ इंडिया 5.30 फीसदी की दर से देता है. जबकि 180 दिनों से लेकर 1 साल से कम की मैच्योरिटी अवधि पर दर 4.35 फीसदी निर्धारित की गई है. 46 दिनों से 179 दिनों तक के कार्यकाल के लिए दर 3.85 फीसदी है. 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक के कार्यकाल पर 2.85 फीसदी  की ब्याज दर दी जाती है. बैंक सीनियर सिटीजंस को उनके रिटेल टर्म डिपोजिट (2 करोड़ रुपये से कम) पर 3 साल और उससे अधिक की सभी अवधियों के लिए मौजूदा 50 आधार अंकों के अतिरिक्त 25 आधार अंकों का अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करेगा. यह 75 आधार अंकों की कुल अतिरिक्त दर बनाता है जो कि 3 साल और उससे अधिक अवधि के लिए अपनी जमा राशि पर अर्जित करेंगे.

सीनियर सिटीजंस को कितने तर​ह के मिलते हैं टैक्स बेनिफिट्स 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
Bank of India started special TD for about 15 months, will get 5.50 percent interest
Short Title
मात्र 15 महीनों की स्पेशल स्कीम में जबरदस्त कमाई करा रहा है यह सरकारी बैंक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share Market Investors
Date updated
Date published
Home Title

मात्र 15 महीनों की स्पेशल स्कीम में जबरदस्त कमाई करा रहा है यह सरकारी बैंक