डीएनए हिंदी: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक सितंबर 2022 में 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. वास्तव में इस महीने में दूसरे एंव चौथे शनिवार और सभी रविवार को छोड़कर देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न वजहों से 8 दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहने वाले हैं. जिनमें एक दिन शनिवार का भी पड़ रहा है. ओणम के त्योहार की वजह से केरल में इस महीने सबसे ज्यादा छुट्टियां होंगी. सितंबर में बैंक की छुट्टियां (Bank Holiday in September) श्री नारायण गुरु जयंती, कर्म पूजा, प्रथम ओणम, थिरुवोनम, इंद्रजात्रा, श्री नरवाना गुरु जावंती, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, लैनिंग्थौ सनमही के नवरात्रि स्थापना / मेरा चैरेन हौबा के अवसर पर हैं.

किस तारीख को कहां पर बंद रहेंगे बैंक 
1 सितंबर -
(गुरुवार) - गोवा में गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
6 सितंबर - (मंगलवार) - झारखंड में कर्म पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
7 सितंबर - (बुधवार) - केरल में पहले ओणम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
8 सितंबर - (गुरुवार) - केरल में तिरुवोनम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
9 सितंबर - (शुक्रवार) - सिक्किम में इंद्रजात्रा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
10 सितंबर - (शनिवार) - केरल में श्री नरवाना गुरु जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
21 सितंबर - (बुधवार) - केरल में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
26 सितंबर - (सोमवार) लैनिंग्थौ सनमही के नवरात्रि स्थापना/मेरा चैरेन हौबा के अवसर पर मणिपुर और राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holiday September in Different States

वीकेंड हॉलिडे 
4 सितंबर - पहला रविवार 
10 सितंबर - दूसरा शनिवार/ केरल में केरल में श्री नरवाना गुरु जयंती 
11 सितंबर - दूसरा रविवार 
18 सितंबर - तीसरा रविवार 
24 सितंबर - चौथा शनिवार 
25 सितंबर - चौथा रविवार 

Holiday Description

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bank Holiday in September 2022: Banks will remain closed for four consecutive days this week
Short Title
Bank Holiday in September 2022: इस सप्ताह लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bank Holiday in Oct 2022
Date updated
Date published
Home Title

Bank Holiday in September 2022: इस सप्ताह लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट