डीएनए हिंदी: सरकारी क्षेत्र के बड़े बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने आरबीआई एमपीसी की बैठक (RBI MPC Meet) से पहले 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि (Bank of Baroda Hikes FD Rates) की गई है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 28 जुलाई, 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने कई अवधियों पर ब्याज दरों में वृद्धि की और अब आम जनता के लिए 3 फीसदी से 5.50 फीसदी और सीनियर सिटीजंस के लिए 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक के रिटर्न की गारंटी दे रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाए एफडी रेट
- बैंक ने 7 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.00 फीसदी का दिया है.
- 46 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 फीसदी कर दी है.
- 181 दिनों से 270 दिनों तक की जमा राशि पर, बैंक ऑफ बड़ौदा अब 4.65 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा, इसमें बैंक ने 35 आधार अंकों का इजाफा किया है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा अब 271 दिनों और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर 4.65 फीसदी ब्याज दर देगा, जो पहले 4.40 फीसदी थी.
ITR Filing: ट्रेंड में क्यों है एक्सटेंड ड्यू डेट? क्या आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट आगे बढ़ेगी?
एक साल से 10 साल तक की एफडी दरें
- 1 साल में मैच्योर होने वाले डिपोजिट पर बैंक ने ब्याज दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.30 फीसदी कर दिया है.
- 1 साल से 2 साल से ऊपर की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.45 फीसदी की ब्याज दर मिलती रहेगी.
- बैंक दो साल से अधिक और तीन साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर जारी रहेगी।
- तीन साल से अधिक और दस साल तक मैच्योर होने पर एफडी पर 15 आधार अंकों का इजाफा किया है और अब रिटर्न 5.50 फीसदी मिलेगा.
दुनिया के मुकाबले भारत में 43 फीसदी बढ़ी Gold Demand, चैंका देंगे पहली तिमाही के आंकड़ें
अगले महीने होगी आरबीआई एमपीसी की बैठक
अगले महीने 3 अगस्त से 5 अगस्त तक आरबीआई एमपीसी की बैठक होगी. 5 तारीख को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास नीतिगत ब्याज दरों का ऐलान करेंगे. इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट में 35 आधार अंकों का इजाफा कर सकता है. जिसके बाद आरबीआई की रेपो दरें 5.25 फीसदी तक हो जाएगी. मौजूदा समय में आरबीआई की रेपो रेट 4.90 फीसदी पर है. अप्रैल में आरबीआई ने रेपो दरों में 40 आधार अंक और मई में 50 आधार अंकों का इजाफा किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RBI MPC Meet से पहले इस सरकारी बैंक ने लिया बड़ा फैसला, करोड़ों लोगों की बढ़ेगी कमाई