डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी आए दिन गौतम अडाणी का नाम लेकर भाजपा पर हमला बोलती रहती है. गौतम अडाणी इस समय देश के सबसे तेजी से बढ़ते व्यापारियों में से एक हैं. शुक्रवार को गौतम अडाणी और राजस्थान के मुख्यमंत्री एक ही मंच पर थे. इस मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ ऐसा कहा कि कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग अपनी हंसी न रोक सके. दरअसल बातों ही बातों में अशोक गहलोत ने गौतम अडाणी से कहा कि सुना है कि आप दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
दरअसल मौका था 'इनवेस्ट राजस्थान 2022 समिट' का. इसी समिट में शिरकत करने के लिए गौतम अडाणी भी आए हुए थे. गौतम अडाणी ने इस मौके पर निवेश को लेकर अपनी बातें भी रखीं. अडाणी के बाद मंच से बोलते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "गौतम भाई गुजरात के बारे में बात कर रहे थे. गुजराती हमेशा से बहुत सक्षम रहे हैं, यहां तक कि आजादी से पहले भी. आजादी से पहले भी गुजरात का औद्योगीकरण हुआ था. महाराष्ट्र-गुजरात हमेशा आर्थिक रूप से समृद्ध रहे हैं."
पढ़ें- Gautam Adani की सबसे बड़ी प्लानिंग, अगले 10 सालों में करेंगे यह काम
उन्होंने आगे कहा, "मैं गुजरात के बारे में बातें करूंगा. राजस्थान राज्य ने सदियों से सूखे और अकाल का सामना किया है. राजस्थान से बड़ी संख्या में लोगों का माइग्रेशन हुआ है. गौतम भाई, राजस्थानियों के साहस की सराहना की जानी चाहिए. आपका राज्य अच्छी स्थिति में था, अब हम सुनते हैं कि गौतम अडाणी दुनिया के टॉप 2 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं."
पढ़ें- एक साल में दोगुना हुई Gautam Adani की संपत्ति, रोज की 1600 करोड़ रुपये की कमाई
I'll speak about Rajasthan.The state faced drought & famine for centuries.There used to be migration. Gautam bhai, one should appreciate courage of Rajasthanis. Your state was in good condition, now we hear Gautam Adani is among the top 2 richest people in the world: Rajasthan CM pic.twitter.com/B5JVQMhJde
— ANI (@ANI) October 7, 2022
इनपुट- ANI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब अडाणी के सामने गहलोत ने कहा- सुनते हैं कि आप दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं